- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- In Order To Get Rid Of The Corona Crisis In Bhind, The Havan Was Done At The Dr. Hanuman Temple, The Laddus Were Offered To The Devotees, The Devotees Remained Deprived Of Their Darshan.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दंदरौआ धाम स्थित डॉक्टर हनुमान जी दर्शन।
- काेरोना की वजह से इस बार भी दंगल व मेला का आयोजन नहीं हुआ।
भिंड जिले के प्रसिद्ध डॉक्टर हनुमान दंदरौआ धाम पर हनुमान जयंती उत्सव पर कोरोना संकट से मुक्ति के लिए विशेष पूजा-अर्चना की गई। यहां चार घंटे तक लगातार यज्ञ-हवन में आहुतियां दी गई। मंदिर में सुबह चार बजे से अंजनी पुत्र हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया। हालांकि कोविड गाइडलाइन का पालन किए जाने से आम श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश वर्जित रहा।
जिलेभर में हनुमान जयंती उत्सव धूम रही। इस बार भी मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा ही जन्मोत्सव मनाया गया। जिले के सबसे प्रसिद्ध दंदरौआ धाम के डॉक्टर हनुमान मंदिर पर कोरोना संकट से मुक्त के लिए खास हवन पूजन किया गया। यहां ब्रह्म मुहूर्त में हनुमान जी का विशेष चोला श्रृंगार किया गया। इसके बाद सुंदर कांड का आयोजन हुआ। सुबह सात बजे से 11 बजे तक चार घंटे तक 51 किलो का हवन पूजन का आयोजन किया गया। यह हवन, गाय के शुद्ध घी से किया गया। दोपहर के समय भजन-कीर्तन हुए। यह विशेष अनुष्ठान दंदरौआ धाम के महंत महामंडलेश्वर रामदास महाराज के सानिध्य में किया गया।

हनुमान जयंती पर हवन करते दंदरौआ मंदिर के महंत रामदास महाराज व अन्य श्रद्धालु।
पूजा-अर्चना की जानकारी देते हुए मंदिर के प्रवक्ता जलज त्रिपाठी ने बताया कि हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव के समय 51 किलो लड्डुओं का भोग भी लगाया गया। इस दौरान आम श्रद्धालु को कोरोना कर्फ्यू की वजह से प्रवेश प्रतिबंधित किए गए। इसके अलावा यहां वार्षिक आयोजन जैसे मेला, दंगल आदि बीते साल की तरह इस बार भी नहीं हुए।
पुजारियों ने मंदिर परिसर में मनाया जन्मोत्सव
जिले के दंदरौआ धाम स्थित डॉक्टर हनुमान के अलावा प्रसिद्ध रावतपुरा सरकार, कांक्क्षी सरकार, डिडी वाले हनुमान, बड़े हनुमान सहित सभी छोटे-बड़े मंदिरों पर हनुमान जयंती उत्सव मनाया गया। यहां मंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्य व पुजारियों द्वारा विशेष श्रृंगार, हवन पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोरोना कर्फ्यू की वजह से मंदिरों पर आम दर्शनार्थियों के लिए रोक रही।

हनुमान जयंती पर डॉक्टर हनुमान की पूजा करते महंत रामदास महाराज।