होशंगाबाद में स्वास्थ्य मंत्री का दौरा: स्वास्थ्य मंत्री ने बाहर से ही जाना जिला अस्पताल का हाल, बोले- एक कोविड सेंटर का किया निरीक्षण

होशंगाबाद में स्वास्थ्य मंत्री का दौरा: स्वास्थ्य मंत्री ने बाहर से ही जाना जिला अस्पताल का हाल, बोले- एक कोविड सेंटर का किया निरीक्षण


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबाद35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिला अस्पताल परिसर में स्वास्�

  • जिले के कोरोना संक्रमण को लेकर की समीक्षा
  • मिनी ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण

मप्र के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी मंगलवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर होशंगाबाद (नर्मदापुरम) पहुंचे। करीब साढ़े 5.30 घंटे स्वास्थ्य मंत्री होशंगाबाद शहर में रहे। कोरोना संक्रमण की समीक्षा करने के बाद वे बीटीआई रोड स्थित ज्ञानोदय कोविड सेंटर पहुंचे। शाम 6.52 बजे उनकी गाड़ी जिला अस्पताल के मुख्य द्वार से अस्पताल परिसर में प्रवेश की। स्वास्थ्य मंत्री चौधरी ने अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन डॉ. दिनेश देहलवार से अस्पताल में भर्ती कोविड व संदिग्ध मरीजों की जानकारी ली। अस्पताल की व्यवस्था देखने व भर्ती मरीजों से मिलने वार्ड में जाने के बजाय बाहर से ही हाल जान स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल परिसर के पीछे बन रहे मिनी ऑक्सीजन प्लांट देखने चले गए।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने जिला चिकित्सालय स्थित डिस्ट्रिक्ट कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज एवं सूखतवा के होम आइसोलेट मरीज से फोन कॉल के माध्यम से स्वास्थ्य की जानकारी ली। दैनिक भास्कर ने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को देखने नहीं जाने सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैं दिन में एक कोविड सेंटर का निरीक्षण कर चुका हूं। अभी तक अस्पताल परिसर में ही खड़ा हूं। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री एक निजी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। रात 8 बजे स्वास्थ्य मंत्री भोपाल रवाना हुए। दौरे के दौरान विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा, विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह, कलेक्टर धनंजय सिंह, एसपी संतोष सिंह गौर, सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम, भाजपा जिला अध्यक्ष माधव अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।

कागज में देखकर मंत्री बोले जिले 81 कोरोना संक्रमण से हुई मौत
सर्किट हाउस में मीडिया ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी से बातचीत की। अस्पतालों में हो रही मौतें और कोविड प्रोटोकॉल के तहत जिलेभर में रोजाना करीब 20 शवों के अंतिम संस्कार होने के सवाल पर मंत्री ने कहा कोरोना संक्रमण से जिले में 81 मौतें हुई। कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव होती लेकिन उनमें अगर लक्षण है तो कोविड प्रोटोकॉल के तहत उन शवों का अंतिम संस्कार करना पड़ता है।

स्वास्थ्य मंत्री से बोला युवक मेरे रिश्तेदार तड़प रहे, इलाज करा दो
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी अस्पताल से अपनी गाड़ी में बैठकर जब ऑक्सीजन प्लांट देखने जा रहे थे। तभी दो युवक उनकी गाड़ी के सामने आएं और कहने लगे मेरे रिश्तेदार अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर पर भर्ती है।

जिला अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य मंत्री से दो युवकों ने अपने रिश्तेदार का इलाज कराने की मांग की।

जिला अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य मंत्री से दो युवकों ने अपने रिश्तेदार का इलाज कराने की मांग की।

वे तड़प रहे है। साहब उनका इलाज करा दो। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री अपनी गाड़ी से बाहर निकलकर सीईओ मनोज सरयाम को बुलाया। सीईओ से कहा उन युवकों के साथ वार्ड में जाकर इलाज कराने के निर्देंश दिए।

खबरें और भी हैं…



Source link