बजाजा पल्सर का Dagger Edge एडिशन लॉन्च हुआ.
Bajaj Pulsar के Dagger Edge एडिशन Pulsar 150 की कीमत 1,01,818 रुपये, Pulsar 150 Twin Disc की कीमत 1,04,819 रुपये, Pulsar 180 की कीमत 1,09,651 रुपये और Pulsar 220F की कीमत 1,28,250 रुपये रखी गई है.
Dagger Edge एडिशन की कीमत – बजाज की पल्सर के Dagger Edge एडिशन Pulsar 150 की कीमत 1,01,818 रुपये, Pulsar 150 Twin Disc की कीमत 1,04,819 रुपये, Pulsar 180 की कीमत 1,09,651 रुपये और Pulsar 220F की कीमत 1,28,250 रुपये रखी गई है.
यह भी पढ़ें: आनंद महिंद्रा ने Medical Frontline Heroes के लिए कही दिल को छूने वाली बात, यहां पढ़ें
Pulsar 150 Dagger Edge एडिशन के फीचर्स – Pulsar 150 Dagger Edge एडिशन को दो मेट कलर स्कीम पर्ल व्हाइट और सफायर ब्लू कलर में पेश किया गया है. जहां पूर्व में मडगार्ड और रिम पर रेड हाईलाइट दिया गया था वहीं अब इसमें मडगार्ड और रिम पर व्हाइट हाईलाइट दिया गया है. नए पेंट स्कीम के अलावा इसमें कोई और बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 149.5cc का फोर-स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो 8,500 rpm पर 13.8bhp का मैक्सीमम पावर और 6500 rpm पर पीक टॉर्क जेनरेट करता है.यह भी पढ़ें: Maruti Dzire का इलेक्ट्रिक मॉडल होने जा रहा है लॉन्च, 240KM की रेंज के साथ मिलेंगे ये ख़ास फीचर्स
Pulsar 180 Dagger Edge एडिशन के फीचर्स – इस बाइक को पर्ल व्हाइट, वॉल्केनिक रेड और स्पार्कल ब्लू मेट कलर में पेश किया गया है. जहां वॉल्केनिक रेड कलर के साथ व्हाइट-ब्लैक ग्राफिक्स और हाईलाइट्स मिलते हैं, वहीं स्पार्कल ब्लैक ऑप्शन में सिर्फ रेड ग्राफिक्स और हाईलाइट्स मिलते हैं. इसमें 178.6cc का इंजन दिया गया है जो 8,500 rpm पर 16.8 bhp का पावर और 6500rpm पर 14.52 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
Pulsar 220F Dagger Edge एडिशन के फीचर्स – बजाज ऑटो ने इस बाइक को पर्ल व्हाइट, वॉल्केनिक रेड, स्पार्कल ब्लू और सफायर ब्लू कलर में लॉन्च किया है. वहीं कंपनी ने इसके इंजन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया है. अगर इसके इंजन की बात करें तो इसमें आपको 220 cc का इंजन मिलेगा जो 20.1bhp की पावर और 18.55Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.