नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 22वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) से हो रहा है. इस मैच में टॉस हारकर आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने इस मैच में एक बड़ा रिकार्ड बना दिया है.
डिविलियर्स ने बनाया बड़ा रिकार्ड
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने आईपीएल (IPL) में अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने अक्षर पटेल (Axar Patel) की गेंद पर छक्का मार कर ये मुकाम हासिल किया. वो ये रिकार्ड बनाने वाले आईपीएल इतिहास के कुल छठे खिलाड़ी हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड विराट कोहली के नाम है. विराट ने हाल ही में आईपीएल इतिहास में 6 हजार रन पूरे किए. कोहली ये रिकॉर्डस हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज हैं.
विराट और एबी डिविलियर्स के अलावा आईपीएल में 5000 रन बनाने का रिकॉर्डस रोहित शर्मा, डेविड वार्नर, शिखर धवन और सुरेश रैना के नाम है.
मार चुके हैं 3 शतक
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के नाम पर आईपीएल में 3 शानदार शतक और 39 हाफ सेंचुरी हैं. डिविलियर्स पूरी दुनिया में मिस्टर 360 (Mr. 360) के नाम से मशहूर हैं.
दिल्ली के खिलाफ चला बल्ला
आज दिल्ली के खिलाफ भी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) का बल्ला खूब बोला है. एक समय आरसीबी (RCB) इस मैच में 60 रन पर 3 विकेट खोकर मुश्किल में थी. लेकिन डिविलियर्स (AB de Villiers) की बेहतरीन पारी की बदौलत आरसीबी ने 5 विकेट खोकर 171 रन बना दिए. डिविलियर्स ने इस मैच में 42 गेंदों में नाबाद 75 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 5 छक्का और 3 चौके जड़े.