मध्य प्रदेश के डॉक्टरों ने सीएम को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है.
प्रदेश में मरीजों के परिजनों के द्वारा आये दिन डॉक्टरों (Doctors) को पीटने की घटना का वीडियो वायरल(Video Viral) हो रहा है. इसके बाद सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने सीएम को पत्र लिखकर अस्पतालों (Hospitals) के बाहर पुलिस (Police) को तैनात करने की मांग की है.
मरीज की मौत होने पर उनके परिजनों का गुस्सा अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टरों और जूनियर डॉक्टरों पर फूट पड़ता है. जिसमें मरीज के परिजन डॉक्टरों पर हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं. ऐसे में सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पत्र लिखकर अपील की है कि सभी सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों और बड़े अस्पतालों के बाहर और वार्डों में सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की जाए.
कोरोना ने एक-एक कर मां और दोनों बेटियों की ले ली जान, अब घर में रह गया सिर्फ बेटा
बीते कुछ दिनों में बढ़ी है डॉक्टरों से मारपीट की घटनाएंमध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटनाओ में इजाफा हुआ है. मरीजों के परिजनों द्वारा डॉक्टरों के साथ मारपीट के वीडियो भी लगातार वायरल हो रहे हैं. इंदौर में डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना हुई तो भोपाल के चिरायु अस्पताल में मरीज के परिजनों का गुस्सा डॉक्टरों पर फूट पड़ा. वहीं दूसरी तरफ ग्वालियर में डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. इसके बाद डॉक्टरों ने काम बंद कर हड़ताल शुरू कर दी. प्रदेश भर में डॉक्टरों के साथ लगातार मारपीट की घटनाओं के बाद अब सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने सुरक्षा की मांग के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है.