- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2021 Update RCB VS DC Virat Said If We Did Not Miss The Fielders, We Would Have Easily Won The Match; Our Bowlers Are Performing Brilliantly
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अहमदाबाद3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL 2021 सीजन के 22वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 1 रन से हराया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली को आखिरी ओवर में 14 रन बनाने थे, लेकिन मोहम्मद सिराज ने DCको 12 रन ही बनाने दिया। पंत आखिरी दो ओवर में दो चौके ही मार सके। जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वे मैच को पहले ही खत्म कर देते। लेकिन फील्डिंग में चूक की वजह से दिल्ली मैच में करीब पहुंच पाई।
दरअसल दिल्ली की पारी के 16वें ओवर में जेमिसन गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पहली बॉल पर शिमरॉन हेटमायर ने फुल टॉस को मिड ऑन की ओर खेला। लॉन्ग ऑन पर खड़े देवदत्त पडिक्कल ने दौड़कर डाइव लगाई। पर बॉल उनके हाथ से लगकर नीचे गिर गई। उस वक्त हेटमायर15 रन बनाकर खेल रहे थे। हेटमायर ने 25 गेंदों पर नाबाद 53 रन की पारी खेली। साथ ही कप्तान ऋषभंपत के साथ 78 रन की पार्टनशिप की। जिसकी वजह से दिल्ली जीत के करीब पहुंच पाई।
कोहली ने कहा- गेंदबाजी में काफी विकल्प
कोहली ने कहा कि हमारी गेंदबाजी लाइनअप काफी अच्छी है। हमारे पास काफी विकल्प मौजूद हैं। इस मैच में हमारे गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतर खेल दिखाया। हालांकि अंतिम ओवर में हेटमायर ने हमारे गेंदबाजों पर अच्छे शॉट खेलकर रन बनाए और दिल्ली को जीत के करीब लेकर गए।
कोहली ने बल्लेबाजों की तारीफ की
कोहली ने एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार की तारीफ की और कहा कि इन्होंने काफी बेहतर बल्लेबाजी कर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। डिविलियर्स ने 42 गेंदों पर 75 रन की नाबाद पारी खेली। जबकि मैक्सवेल ने 20 गेंदों पर 25 रन और पाटीदार ने 22 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली।
डिविलयर्स सबसे कम गेंदों पर आईपीएल में 5 हजार रन पूरे किए
डिविलियर्स ने सबसे कम बॉल (3288) पर 5 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने अब तक 175 मैच में 5053 रन बनाए हैं। वे IPLमें 5 हजार रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज हैं। उउनसे पहले विराट, सुरेश रैना, शिखर धवन, रोहित और डेविड वॉर्नर ऐसा कर चुके हैं।