शर्मनाक: आपदा में भी कालाबाजारी: 800 रुपए का ऑक्सीफ्लो मीटर 8 हजार रुपए में बेच रहा था मेडिकल एजेंसी का संचालक, किया गिरफ्तार

शर्मनाक: आपदा में भी कालाबाजारी: 800 रुपए का ऑक्सीफ्लो मीटर 8 हजार रुपए में बेच रहा था मेडिकल एजेंसी का संचालक, किया गिरफ्तार



  • Hindi News
  • National
  • Medical Agency Operator Was Selling 800 Rupees Oxyflow Meter For 8 Thousand Rupees, Arrested

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • क्राइम ब्रांच की टीम ने अशोक मेडिकल एजेंसी के संचालक को रंगे हाथ पकड़ा
  • अब तक बेच चुका है आधा दर्जन ऑक्सीफ्लो मीटर

यह शर्मनाक है आपदा में भी लोग कालाबाजारी से बाज नहीं आ रहे हैं। क्राइम ब्रांच ने बुधवार शाम थोक दवा मार्केट में अशोक मेडिकल एजेंसी के संचालक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वह 800 रुपए के ऑक्सीफ्लो मीटर को 10 गुना दाम बढ़ाकर 8 हजार रुपए में बेच रहा था। उसने उपकरण बेच भी दिया था, लेकिन समय पर क्राइम ब्रांच पहुंच गई। मेडिकल एजेंसी के संचालक को गिरफ्तार कर काला बाजारी और आपदा प्रबंधन का उल्लघन का मामला दर्ज किया गया है। उसके पास से कुछ फ्लोमीटर भी बरामद हुए है। अभी तक वह आधा दर्जन ऑक्सीफ्लो मीटर बेचना कुबूल कर चुका है।

DSP क्राइम विजय भदौरिया ने बताया कि हुजरात रोड पर स्थित अशोक मेडीकल एजेंसी का संचालक अशोक कुमार नागरानी को कालाबाजारी करते हुए पकड़ा है। कुछ दिन से खबर मिल रही थी कि हुजरात रोड पर थोक दवा मार्केट में अशोक मेडीकल सहित अन्य कुछ मेडीकल एजेसी वाले मेडीकल उपकरणों की कालाबाजारी कर रहे है। इसको लेकर क्राइम ब्रांच की टीम सिविल ड्रेस में वहां तैनात कर दी गई। मेडीकल पर आने-जाने वाले ग्राहकों पर टीम नजर रखे हुए थी। तभी एक ग्राहक ने आकर अशोक मेडीकल एजेंसी पर मेडिकल उपकरण की कालाबाजारी का खुलासा किया। उसने कुछ सबूत भी दिखाए। पूरे पुख्ता सबुत होने के बाद पुलिस ने अशोक को पकड़ लिया।
कालाबाजारी से पीड़ित युवक की आंख भर आई

क्राइम ब्रांच की टीम कुछ दिनो से मेडीकल के आस-पास ही घूम रही थी। वह लोग इतनी सावधानी बरत रहे थे कि संचालक को उन पर संदेह न करे। बुधवार को अशोक मेडिकल से एक ग्राहक ऑक्सी फ्लोमीटर लेकर निकला। उसकी ऑखों में आंसू थे। क्राइम ब्रांच की टीम को संदेह हुआ। उसे रोककर पूछा तो वह रो पड़ा। जब उससे पूछताछ की तो बोला घर के एक सदस्य की जान खतरे में है। उसे ऑक्सीफ्लो मीटर की जरूरत थी। मेडीकल पर आया तो 800 रुपए के उपकरण के 8 हजार रुपए बताए। चूंकि जान बचानी थी इसलिए किसी तरह पैसों के इंतजाम किया और यह ऑक्सीफ्लो मीटर खरीदा। पुलिस ने युवक विजय कुमार से आवेदन लिया फिर यह कार्रवाई की गई।

खबरें और भी हैं…



Source link