1 मई से राहत का टीका लगवाने रजिस्ट्रेशन शुरू: सागर में आप टीका लगवाना चाहते हैं तो जाने आपके नजदीक कौन सा केंद्र है, रजिस्ट्रेशन कराने ओटीपी के इंतजार में परेशान हुए लोग

1 मई से राहत का टीका लगवाने रजिस्ट्रेशन शुरू: सागर में आप टीका लगवाना चाहते हैं तो जाने आपके नजदीक कौन सा केंद्र है, रजिस्ट्रेशन कराने ओटीपी के इंतजार में परेशान हुए लोग


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • If You Want To Get Vaccinated In The Ocean, Then Know Which Center Is Near You, People Are Upset Waiting For OTP To Register.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया गया। टीकाकरण के लिए 28 अप्रैल यानी आज शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही युवाओं ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू किए। लेकिन पोर्टल धीमा चलने और ओपीटी नहीं आने से परेशान होते रहे। बताया जा रहा है कि अचानक पोर्टल पर दबाव बढऩे से सर्वर डाउन हुआ है। यहां बता दें सागर जिले में 18 से 45 वर्ष की उम्र के 6.5 लाख युवाओं को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाना है। इसके लिए 139 केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। इधर, सागर जिले में अब तक 3.53 लाख लोगों को अब तक कोरोना वैक्सीन का टीका लग चुका है।

अपने नजदीकी केंद्रों पर लगवाएं टीका

सागर जिले में टीकाकरण के लिए 139 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। को-विन एप पर टीकाकरण केंद्रों की जानकारी सरकार ने उपलब्ध कराई है। हम सागर की बात करें तो हर क्षेत्र में केंद्र बनाए गए हैं। यदि आप टीकाकरण कराने जा रहे हैं तो यहां जाने आपके घर के नजदीकी कौन सा केंद्र है।

  • यदि आप डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, तहसीली क्षेत्र में निवासी करते हैं तो आप जिला अस्पताल, डफरिन अस्पताल, बीएमसी, चैतन्य हॉस्पिटल, नियो चिल्ड्रन हॉस्पिटल में जाकर टीका लगवा सकते हैं।
  • मकरोनिया क्षेत्र के लोग सागरश्री हॉस्पिटल, सतनाम नर्सिंग होम, रजाखेड़ी हॉस्पिटल, श्रीगणेश मेमोरियल हॉस्पिटल, डॉ. राय हॉस्पिटल के केंद्र पर टीका लगवा सकेंगे।
  • मोतीनगर एरिया के लोग चमेली चौक केंद्र, चमेली चौक यूएचसी, लाइफ केयर जनरल हॉस्पिटल, सूर्या लाइफ केयर हॉस्पिटल केंद्र पर जाएं।
  • गोपालगंज एरिया के लोग चैतन्य हॉस्पिटल, जिला अस्पताल, डफरिन हॉस्पिटल, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर टीकाकरण करा सकेंगे।

ऐसे करा सकते हैं अपना रजिस्ट्रेशन

  • को-विन एप या आरोग्य सेतु एप खोलें।
  • सेल्फ रजिस्ट्रेशन कोविड पोर्टल खोलकर रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनें।
  • अपना मोबाइल नंबर डालें। एक ओटीपी जाएगा।
  • ओटीपी ऐंटर कर अपना अकाउंट बनाएं।
  • नाम, उम्र, लिंग, जन्म तारीख भरें और एक पहचान पत्र अपलोड करें।
  • इसके बाद वैक्सीनेशन सेंटर चुनने का विकल्प मिलेगा।
  • सेंटर चुनने के बाद सुविधा के मुताबिक स्लॉट चुन सकते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link