अहमदाबाद: दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान ऋषभ पंत (नाबाद 58) और शिमरोन हेटमेयर (नाबाद 53) की तूफानी अर्धशतकीय पारियों के बावजूद मंगलवार को खेले गए रोमांचक आईपीएल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों एक रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली जीत की दहलीज पर थी, लेकिन फिर इस मैच के आखिरी ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जिससे इस टीम की जीत का सपना अधूरा रह गया.
कैसे टूटा दिल्ली कैपिटल्स की दिल?
दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन चाहिए थे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से मोहम्मद सिराज आखिरी ओवर करने आए. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और शिमरोन हेटमेयर उस समय क्रीज पर थे, लेकिन ये दोनों ही बल्लेबाज सिर्फ 12 रन ही बना पाए और दिल्ली जीत से एक रन दूर रह गई. दिल्ली कैपिटल्स का दिल टूट गया.
ऋषभ पंत ने बताई हार की बड़ी वजह
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने हार के बाद कहा कि उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को 10 से 15 रन ज्यादा बनाने दिए. एबी डिविलियर्स ने 42 गेंदों में पांच छक्कों और तीन चौकों से नाबाद 75 रन की पारी खेली, जिससे बैंगलोर की टीम ने पांच विकेट पर 171 रन बनाए.
What. A. Match!@RCBTweets prevail by 1 run. With 6 needed off the final ball, Pant hits a boundary but @DelhiCapitals fall short by a whisker. Siraj does well under pressure.
Hetmyer and Pant are distraught. https://t.co/NQ9SSSBbVT #DCvRCB #VIVOIPL pic.twitter.com/ju87soRG6B
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2021
170 रन ही बना सकी दिल्ली की टीम
इसके जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 170 रन ही बना सकी. पंत ने मैच के बाद कहा, ‘काफी निराश महसूस कर रहा हूं. मुझे लगता है कि इस विकेट पर बैंगलोर ने 10 से 15 रन ज्यादा बना लिए. शिमरोन हेटमायर ने शानदार पारी खेली और उनकी बदौलत हम इतने करीब पहुंच पाए.’
डिविलियर्स ने कैसे बदला गेम?
ऋषभ पंत ने कहा, ‘जब हमें 14 या 16 रन बनाने थे तो हम योजना बना रहे थे कि जो भी स्ट्राइक पर होगा वह रन बनाने की कोशिश करेगा.’ डिविलियर्स ने बैंगलोर की पारी के अंतिम ओवर में मार्कस स्टोइनिस पर तीन छक्के सहित 23 रन बटोरे. पंत ने अंतिम ओवर स्टोइनिस को देने के फैसले का बचाव किया.
स्पिनरों को नहीं मिल रही थी मदद
ऋषभ पंत ने कहा, ‘स्पिनरों को उतनी मदद नहीं मिल रही थी जितनी हमने सोची थी और यही कारण है कि मैंने अंतिम ओवर स्टोइनिस से कराने का फैसला किया. एक युवा टीम के रूप में हम प्रत्येक दिन सुधार करना चाहते हैं.’