हो सकता है आपको Fabiflu न मिले, रेमडेसिविर इंजेक्शन के बाद अब ये जीवन रक्षक दवा ले उड़े चोर

हो सकता है आपको  Fabiflu न मिले, रेमडेसिविर इंजेक्शन के बाद अब ये जीवन रक्षक दवा ले उड़े चोर


राजधानी में Fabiflu दवा की चोरी हो गई है. (सांकेतिक तस्वीर)

Corona में चोरी : प्रदेश में अब जीवन रक्षक दवा Fabiflu टेबलेट की भी चोरी होने लगी है. ताजा मामला भोपाल-इंदौर का है. इन दवाओं की कीमत 1 लाख से ज्यादा की थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


  • Last Updated:
    April 29, 2021, 10:26 AM IST

भोपाल. राजधानी भोपाल में रेमडेसिविर (Remdesivir) इंजेक्शन की चोरी होने के बाद अब फेबीफ्लू (Fabiflu) टेबलेट की चोरी होने का बड़ा मामला सामने आया है. इन दवाओं को इंदौर से भोपाल पहुंचाने की जिम्मा जिस कुरियर कंपनी पर था, उसी पर ये आरोप लगा है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, दवा व्यापारी नयन गुप्ता की घोड़ा नक्कास ओल्ड सिटी में शॉप है. वह शहर के फुटकर मेडिकल शॉप को दवाइयां सप्लाई करते हैं. उन्होंने पुलिस को लिखित में शिकायत की है कि 26 अप्रैल को इंदौर के एसबी वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स से फेबीफ्लू टेबलेट की 400 और 800mg दवा के सात कार्टून बुक किए गए थे. यह सभी कार्टून मधुर कुरियर इंदौर से बुक किए गए थे. 7 की जगह दवा के दिए 6 कार्टून दवा व्यापारी ने पुलिस को बताया कि इसकी डिलीवरी 27 अप्रैल को मधुर कुरियर, भोपाल के कबाड़खाना कार्यालय में होनी थी. जब मैं दवाइयों को लेने मधुर कोरियर के ऑफिस पहुंचा तो मुझे सात की जगह सिर्फ 6 कार्टून दिए गए. कुरियर में बैठे कर्मचारियों ने बताया कि आपका एक कार्टून रास्ते में चोरी हो गया है. इस कार्टून में  800mg दवाई की 60 स्ट्रिप थी जिनकी खरीदी कीमत करीब 1 लाख 11 हजार रुपए है.फुटकर व्यापारियों को होनी थी सप्लाई बता दें, कोरोना में इस दवाई की महत्वपूर्ण भूमिका है और इसकी सप्लाई शहर की फुटकर मेडिकल शॉप्स पर होनी जरूरी थी. लेकिन, यह महत्वपूर्ण दवा अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली. मधुर कुरियर इसमें संदिग्ध है. व्यापारी ने पुलिस से कहा कि चोरी की गई दवाइयों को ढूंढने के साथ मधुर कोरियर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए.







Source link