IPL 2021: मैच रैफरी Manu Nayyar की मां का हुआ निधन, बीच में ही छोड़ा IPL

IPL 2021: मैच रैफरी Manu Nayyar की मां का हुआ निधन, बीच में ही छोड़ा IPL


नई दिल्ली: मैच रैफरी मनु नय्यर (Manu Nayyar) अपनी मां के निधन के बाद अहमदाबाद में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से बाहर निकल गए. उन्होंने बीच में ही आईपीएल छोड़ दिया है. 

आईपीएल से हटे मनु नय्यर

नय्यर (Manu Nayyar) ने आखिरी बार मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबले में मैच रैफरी की भूमिका निभाई थी. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले को बैंगलोर की टीम ने एक रन से जीता था.

नय्यर (Manu Nayyar) के करीबी आईपीएल सूत्र ने बताया, ‘यह कल रात हुआ और वह सुबह नहीं उठीं. मनु जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से बाहर निकल गए हैं और आज दिल्ली में हैं. हमें नहीं पता कि वह दोबारा जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़ेंगे या नहीं’.

दिल्ली के पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी नय्यर (Manu Nayyar) ने आईपीएल के मुंबई चरण के मैचों में अधिकारी की भूमिका निभाई थी और फिर उन्हें अहमदाबाद चरण में यह भूमिका सौंपी गई. पता चला है कि वह अपने परिवार से जुड़ने के लिए गुरुवार को दिल्ली पहुंचे. बता दें कि नय्यर की मां के निधन के कारण की पुष्टि नहीं हो पाई है.

इन दो अंपायरों ने भी बीच में छोड़ा आईपीएल

भारत के चोटी के अंपायर नितिन मेनन और ऑस्ट्रेलिया के अंपायर पॉल राफेल निजी कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से हट गए हैं. पता चला है कि इंदौर के रहने वाले अंपायर नितिन मेनन की पत्नी और मां कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाई गईं हैं और इसलिए उन्होंने आईपीएल के बायो सिक्योर एनवायरमेंट से बाहर निकलने का फैसला किया है.

मेनन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल एकमात्र भारतीय हैं. उनकी भारत और इंग्लैंड के बीच हाल में समाप्त हुई सीरीज के दौरान अच्छी अंपायरिंग के लिए काफी सराहना हुई थी.भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘हां, नितिन आईपीएल से हट गए हैं, क्योंकि उनके परिवार के सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. वह अभी मैचों का संचालन करने की स्थिति में नहीं हैं.’

 

 





Source link