IPL 2021: SRH की हार के बाद निशाने पर आए David Warner, ट्विटर पर भड़के फैंस

IPL 2021: SRH की हार के बाद निशाने पर आए David Warner, ट्विटर पर भड़के फैंस


नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों बुधवार को खेले गए आईपीएल मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की हार के लिए उसके कप्तान डेविड वॉर्नर को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. डेविड वॉर्नर ने 55 गेंदों पर 57 रन बनाए.

डेविड वॉर्नर को किया जा रहा ट्रोल

बता दें कि टी-20 क्रिकेट के लिहाज से सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस मैच में बहुत धीमी पारी खेली. उन्होंने 55 गेंदों पर मात्र 57 रन बनाए. डेविड वॉर्नर को धीमी पारी के लिए ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. फैंस ने डेविड वॉर्नर को लेकर काफी मीम्स बनाए हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की हार के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर ने जिम्मेदारी लेते हुए स्वीकार किया कि उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाजी की. वॉर्नर ने कहा, ‘मैंने जिस तरह बल्लेबाजी की, उससे मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. मैंने धीमी बल्लेबाजी की.’

चेन्नई ने सनराइजर्स को धो दिया 

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स लगातार पांचवीं जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई.

चेन्नई की टीम टॉप पर

चेन्नई सुपर किंग्स की छह मैचों में यह लगातार पांचवीं जीत है और टीम 10 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण चेन्नई की टीम टॉप पर है. सनराइजर्स की टीम छह मैचों में पांचवीं हार के बाद दो अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में अंतिम पायदान पर है.

चेन्नई ने आसानी से जीता मैच

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 171 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 172 रनों का टारगेट दिया. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ (75) और फॉफ डुप्लेसिस (56) के अर्धशतकों की मदद से 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया.





Source link