- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Bina’s One Thousand Bed Temporary Kovid Hospital Will Have 38 Wards, All Will Have Central Oxygen Line, 2 ICUs Will Also Be Built
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
- रिफाइनरी के पास शुरू हुआ एक हजार बिस्तर के अस्थाई कोविड अस्पताल का काम, कलेक्टर और एसपी पहुंचे
बीना रिफाइनरी के पास एक हजार बिस्तर के अस्थाई कोविड अस्पताल का काम शुरू हो चुका है। इसे 10 दिन के भीतर तैयार करने का लक्ष्य है। यदि ऐसा हुआ तो हम एक नया इतिहास कायम करेंगे। इसके लिए पांच अलग-अलग फ्रंट पर काम चल रहा है। इनमें अस्थाई डोम, वाटर सप्लाई, टॉयलेट व सीवर, रोड व हैलीपेड और ऑक्सीजन सप्लाई आदि सुविधाओं पर अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं।
गुरुवार को इस अस्पताल की ड्राइंग भी तैयार की गई। जिसमें दो अलग-अलग डोम में 19-19 वार्ड होंगे। इनमें दो आईसीयू वार्ड भी रखे गए हैं। हर वार्ड में 30 बेड रहेंगे। यह सभी बेड ऑक्सीजन सपोर्ट वाले होंगे। अस्पताल में इलाज के लिए सिटी स्कैन, पैथोलॉजी व दवा काउंटर आदि भी तैयार किए जा रहे हैं। अस्थाई अस्पताल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कलेक्टर दीपक सिंह, एसपी अतुल सिंह, एसडीएम प्रकाश नायक समेत पीडब्ल्यूडी, पीआईयू, एमपीईबी और बीना रिफाइनरी अफसर मौजूद थे।
सीसीटीवी लगेंगे, कंट्रोल सेंटर में बैठेंगे अधिकारी
कलेक्टर दीपक सिंह ने अस्पताल के निर्माण का कार्य निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि सभी वार्डों में सीसीटीवी लगाए जाएं। वार्डों की व्यवस्था और निगरानी के लिए एक कंट्रोल सेंटर बनेगा। जिसमें पीडब्ल्यूडी, पीआईयू, पीएचई समेत पांच विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा भोजन तैयार करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र व शासकीय स्कूल आरक्षित किया गया है।