बैकफुट पर आई ‘सरकार’: 5 घंटे में बदला फैसला; रविवार का सेलिब्रेटिंग इवेंट कैंसिल, अब कोरोना से ठीक हुए नॉन आॅक्सीजन मरीज आज और कल डिस्जार्च हो सकेंगे

बैकफुट पर आई ‘सरकार’: 5 घंटे में बदला फैसला; रविवार का सेलिब्रेटिंग इवेंट कैंसिल, अब कोरोना से ठीक हुए नॉन आॅक्सीजन मरीज आज और कल डिस्जार्च हो सकेंगे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Verdict In 5 Hours; Sunday’s Celebrating Event Cancell, Now Non oxygen Patients Who Have Recovered From Corona Will Be Discharged Today And Tomorrow

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मध्य प्रदेश6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हमीदिया अस्पताल में काेरोना से ठीक होने पर आयोजित सेलिब्रेटिंग इवेंट को कैंसिल कर दिया गया है। अब यहां काेरोना के मरीजाें को आज और कल डिस्चार्ज किया जाएगा। गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डा. जतिन शुक्ला ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रविवार को अस्पताल में कोई इवेंट नहीं होगा। दैनिक भास्कर डिजिटल ने यह खबर आज दोपहर को चलाई थी। क्येांकि कोरोना मरीजाें को अस्पतालों मंे बेड नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में स्वस्थ्य हो चुके मरीजाें को दो दिन तक अस्पताल में रोके रखना न्यायोजित नहीं था और यह कोविड प्रोटोकॉल का उल्लघंन है। सूत्रों ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान बिगड़े हालातों के बीच सेलिब्रेटिंग इवेंट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद यह इवेंट कैंसिल किया गया। दरअसल, हमीदिया अस्पताल में भर्ती होने के लिए कई मरीज इंतजार में हैं। उधर जो स्वस्थ हो गए हैं , उन्हें तो अपना घर ही दिख रहा था। इसी बीच हमीदिया अस्पताल प्रबंधन के एक निर्देश ने दोनों तरह के मरीजों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था।

हमीदिया के डीन डा. जतिन शुक्ला का आदेश, जिसे 5 घंटे में वापस लिया गया।

हमीदिया के डीन डा. जतिन शुक्ला का आदेश, जिसे 5 घंटे में वापस लिया गया।

बता दें कि डीन डा. शुक्ला ने एक निर्देश जारी किया था। जिसमें में कहा गया कि रविवार को एक साथ जश्न के साथ मरीजों को छुट्टी दी जाएगी लिहाजा शुक्रवार और शनिवार को छुट्टी होने वाले मरीजों को अस्पताल में ही रोक दिया जाए। इसको लेकर अधीक्षक डा. लोकेंद्र दवे का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
जिसमें इसमें वे यह निर्देश भोपाल के कमिश्नर कविंद्र कियावत के हवाले से देना बता रहे हैं। इसे लेकर अधीक्षक ने एक पत्र भी 30 अप्रैल को जारी किया। इसमें मरीजों को डिस्चार्ज करने वक्त सेलिब्रेशन इंवेट आयोजित करने कहा गया था। डॉक्टर्स के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ को मरीजों की देखभाल करने के बजाय फल-फूल से लेकर पानी की बोतल का इंतजाम करने को कहा गया था।
इसलिए इवेंट का विरोध

  • कोरोना मरीजों के लिए हमीदिया अस्पताल समेत भोपाल के प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में बेड कम पड़ रहे हैं, ऐसे में मरीजों को रोकना उचित नहीं।
  • कोरोना को हरा चुके मरीजों को 2 दिन तक अस्पताल में रोकने से उन्हें फिर से दूसरी बीमारियों का संक्रमण होने का खतरा है। वजह, उनकी राेग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है।

खबरें और भी हैं…



Source link