- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Female Doctor Said In Viral Video A Young Man Is Coming For Four Days, Threatens, Indecency With The Name Of Union Minister Narendra Singh
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डॉ. ज्योति सिंह, इनका ही वीडियो
- शुक्रवार को महिला डॉक्टर से बहुत ज्यादा अभद्रता की तो सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो
- फिलहाल इस मामले में पुलिस को जानकारी नहीं दी गई है
शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने धमाल मचा दिया है। यह वीडियो में हजीरा डिस्पेंसरी में पदस्थ एक महिला डॉक्टर एक युवक द्वारा उसे परेशान करने व अभद्रता करने का जिक्र कर रही है। महिला डॉक्टर ज्योति सिंह का कहना है कि चार दिन से एक युवक कुछ मरीजों को लेकर आता है। लाइन को तोड़कर पहले उसका काम करने के लिए कहता है। मना करने पर खुद को केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का आदमी बताकर हड़काता है। शुक्रवार को तो उसने हद ही कर दी। जब डॉक्टर एक गर्भवति महिला का टेस्ट कर रही थी तो वह अंदर आ गया। उसने रोका तो वह नौकरी से हटवाने की धमकी देकर गाली गलोज करने लगा। अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में बोल रही महिला डॉक्टर ने अपना नाम ज्योति सिंह बताया है। खुद को हजीरा डिस्पेंसरी में बतौर डेंटिस्ट पदस्थ बताते हुए कह रही हैं कि वह हर दिन 300 से 400 पेशेंट को चेक करती हैं। पर चार दिन से एक आदमी मुझे बहुत परेशान कर रहा है। यह अलग-अलग तरीक के मरीज लेकर आता है। सारी लाइन तोड़कर कहता है कि उनके लोगों का सैंपल पहले करें। जब कुछ कहते हैं तो खुद को केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का आदमी बताता है। ऐसे में जो लोग सुबह से लगे हैं उनको पहले अटेंड करूं या इस आदमी को देखूं। इसके बाद भी हम उसका काम कर देते थे, लेकिन शुक्रवार को वह फिर से चार लोगों को लेकर आया। सीधे अंदर रूम में चला आया। वह अपने लोगों का टेस्ट पहले करने के लिए कहने लगा। उसे बताया गया कि गेट पर 9 महीने की गर्भवति महिला खड़ी है उसे देख लेने के बाद आपके लोगों को देख लिया जाएगा। पर वह उग्र हो गया और गाली गलौज की भाषा पर आ गया। इतना ही नहीं अभद्रता करने लगा। हंगामा खड़ा कर दिया। बार-बार बोल रहा था कि नरेन्द्र सिंह तोमर के यहां से आया हूं और हंगामा करते रहे।
धमकाया नौकरी से निकलवा देगा
वीडियो में डॉक्टर ने यह भी कहा कि वह युवक कौन है यह तो नहीं पता, लेकिन शुक्रवार को उसने जो किया उससे मेरे मन को बहुत क्षति पहुंची है। हम फ्रंटलाइन वर्कर हैं। हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। इससे हमारा मनोबल टूटता है। सभी से निवेदन है कि हमें ऐसे लोगों से बचाएं। जब इस मामले में डॉ. ज्योति सिंह से बात की गई तो उन्होंने वीडियो में कही एक-एक बात को सही बताते हुए उन्हें दोहराया है। अभी तक पुलिस में शिकायत नहीं की है।