- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- After The Death Of The Father, The Son Cremated His Funeral Being Corona Positive, Those Involved In The Funeral Procession Of Infection
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लक्ष्मीगंज मुक्तिधा में जलता �
- इंसीडेंट कमांडर की शिकायत पर बेटे पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
एक युवक ने पिता की मौत के बाद उनके कोरोना पॉजिटिव होने की बात छुपाकर सामान्य तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया। अंतिम संस्कार से पहले शवयात्रा निकाली गई और लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम पहुंचे। इस शवयात्रा में आधा सैकड़ा से ज्यादा लोग भी शामिल हुए। घटना शिंदे की छावनी खल्लासी पुरा की है। जब प्रशासन को इसका पता लगा तो तत्काल एक्शन लिया गया। आरोपी बेटे पर अपने साथ आधा सैकड़ा लोगों की जिंदगी को संक्रमण के खतरे में डालने पर इंदरगंज थाना में FIR दर्ज की गई है।
शहर के शिंदे की छावनी खल्लासीपुरा निवासी तितुरिया कुशवाह कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आए थे। परिजन उनको अस्पताल की जगह घर पर ही रखे थे। शुक्रवार सुबह तितुरिया कुशवाह की मौत हो गई। तितुरिया कुशवाह के बेटे भरत कुशवाह ने कोरोना से उसके पिता के मौत की बात जिला प्रशासन और मोहल्ले के लोगों से छुपाई। उसने सामान्य तरीके से पिता का अंतिम संस्कार करने के लिए लोगों को एकत्रित किया और पूरे रिति रिवाज के साथ उन्हें लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम लेकर पहुंचा। यहां सामान्य शव की तरह उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। शवयात्रा में भी करीब आधा सैकड़ा से ज्यादा लोग शामिल रहे। यह बात किसी ने इंदरगंज थाना पुलिस और जिला प्रशासन के अफसरों को दी। जिस पर इंसीडेंट कमांडर जोन-7 कृष्णाकांत कुशवाह ने तत्काल पूरे मामले को समझा और लोगों की जान को खतरे में डालने पर आरोपी भरत कुशवाह के खिलाफ इंदरगंज थाना में शिकायत की। पुलिस ने इंसीडेंट कमांडर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
जो शवयात्रा में शामिल हुए उनकी सूची मांगी
अब प्रशासन आरोपी भरत कुशवाह से उनकी सूची मांग रहा है जो शव यात्रा में शामिल हुए थे। जिससे उन तक पहुंचकर उनकी सैंपलिंग की जा सके। जिससे पता चल सके कि पिता के मोह में बेटे ने कहीं और लोगों को संक्रमण तो नहीं दे दिया है।