कोरोना टीकाकरण: 18+ वालाें का वैक्सीनेशन नहीं, 45+ वालाें काे ही लगेगा टीका

कोरोना टीकाकरण: 18+ वालाें का वैक्सीनेशन नहीं, 45+ वालाें काे ही लगेगा टीका


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • स्वास्थ्य विभाग के पास काेविशील्ड के 1360 डाेज

जिले में 1 मर्ई काे 18+ उम्र वाले हितग्राहियाें काे काेराेना वैक्सीन नहीं लगेगा। सरकार काे वैक्सीन नहीं मिलने के कारण जिले में भी वैक्सीन नहीं आएं हैं। जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम तक 1360 काेविशील्ड डाेज थे। यह डाेज 45+ वालाें के लिए हैं। 1 मई काे 45+ वालाें काे ही यह डाेज लगाया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि 1 मई से प्रस्तावित 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का वैक्सीनेशन फिलहाल स्थगित को किया गया हैं।

45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण पहले की तरह जारी रहेगा। 1 मई दिन शनिवार को जिले में कोविड-19 टीकाकरण होशंगाबाद एवं इटारसी में होगा। होशंगाबाद शहर में शासकीय एसएनजी हायर सेकेंडरी स्कूल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी एवं इटारसी के अंतर्गत शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल सूरजगंज में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण होगा।

मालाखेड़ी में लगेगा कोरोना वैक्सीन का सेकेंड डाेज
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी में हेल्थ केयर एवं फ्रंटलाइन वर्करों को कोवैक्सीन का दूसरा डोज़ लगाया जाएगा। 45 वर्ष अधिक आयु के नागरिकों को टीका लगाया जाएगा।

जिले में 1 मई काे 45+ वालाें काे टीका लगेगा। 18+ वालाें का टीकाकरण स्थगित हुआ है। पाेर्टल नहीं खुल रहा है जिससे यह पता चल सके कितने लाेगाें ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। अभी नई गाइड लाइन और वैक्सीन की काेई जानकारी नहीं मिली है।
-डाॅ.नलिनी गाैड़,डीएचओ

खबरें और भी हैं…



Source link