भास्कर एनालिसिस: मप्र के 14 जिलों में मृत्युदर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा, 28 में रिकवरी अच्छी

भास्कर एनालिसिस: मप्र के 14 जिलों में मृत्युदर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा, 28 में रिकवरी अच्छी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

यहां थोड़ी राहत… इन जिलों में रिकवरी रेश्यो राष्ट्रीय औसत  81.7% से बेहतर है।

  • देश में कोरोना से मृत्युदर के मामले में मध्यप्रदेश का 23वां स्थान है, टीके लगाने में अभी हम 7वें नंबर पर हैं

मध्यप्रदेश के 52 जिलों में से इस समय 14 जिले ऐसे हैं, जहां कोविड की मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत 1.1% से अधिक चल रही है। हालांकि रिकवरी की बात करें तो हमारे 28 जिले ऐसे हैं जिनका रिकवरी रेश्यो, नेशनल रेश्यो (81.7%) से बेहतर है। अगर अब तक कुल रिकवर मरीजों की संख्या की बात करें तो प्रदेश के बड़े शहरों (इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर) के साथ खरगोन भी शीर्ष 5 जिलों में शामिल है। यहां अब तक 9,694 मरीज रिकवर हो चुके हैं।

यहां कहर… यहां मृत्यु दर ज्यादा है…

खबरें और भी हैं…



Source link