- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- The Miscreants Ran From The Bike Two Km Behind To Rob The Vehicle Carrying Oxygen In The Bhind, The Nervous Driver Parked The Vehicle At The Mehgaon Police Station.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आने वाले वाहन के साथ मौजूद चालक।
- जिले के वरिष्ठ अफसरों की दी जानकारी।
- अब पुलिस गार्ड जाएगा निजी ऑक्सीजन वाहन के साथ।
भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के पास तीन बदमाशों ने ऑक्सीजन लेकर आ रही टाटा- 407 वाहन को लूटने का प्रयास किया। ड्राइवर की सतर्कता से वाहन की लुटने से बच गया। इस समय वाहन में 50 ऑक्सीजन सिलेंडर थे। यह घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अफसरों को दी जा चुकी है।
शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे मालनपुर से सूर्या कंपनी से पचास ऑक्सीजन के लेकर चालक आदित्य शर्मा चला। वह हर बार की तरह अकेला ही गाड़ी लेकर निकला था। गोहद कस्बा निकलकर बरहद से कुछ दूरी पर एक बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। नकाबपोश बदमाशों की नीयत को वाहन चालक समझ गया। चालक ने गाड़ी की रफ्तार तेज की। बाइक सवार बदमाश बार-बार गाड़ी के पास आकर रोकने का प्रयास करते रहे। तेज रफ्तार गाड़ी लेकर चालक सीधा मेहगांव थाने पहुंचा।

घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर , एसपी और सीएमएचओ हॉस्पिटल परिसर में पहुंचे।
यहां पुलिस के समक्ष पूरी बात बताई। मेहगांव थाना प्रभारी राउंड पर थे। मौजूद पुलिस कर्मियों ने गाड़ी चालक को कुछ देर रुकने की बात कहते हुए कहा कि टीआई साहेब आने पर एक गाड़ी भेज दी जाएगी जोकि हॉस्पिटल तक जाएगी। इधर मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो इसलिए चालक वाहन लेकर फिर निकला। सीधे हाॅस्पिटल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी सीएमएचओ डॉ अतीत मिश्रा को दी। चालक ने आपबीती एसपी मनोज कुमार सिंह को बताई।
एसपी सिंह ने कहा इस पूरी घटना के बाद अब निजी गाड़ियों के साथ पुलिस गार्ड भेजा जाएगा जिससे ऑक्सीजन सिलेंडर सुरक्षित लाए जा सकें।
24 घंटे में 200 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर की होती है आवश्यकता
जिला अस्पताल में 220 से अधिक मरीज ऑक्सीजन पर है। इन मरीजों की ऑक्सीजन सप्लाई रूकते ही सांसें टूट जाएगीं। इन मरीजों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई के लिए दो निजी गाड़ी किराए से ली गई है। वहीं पुलिस द्वारा ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई जा रही है। तब कही जाकर ऑक्सीजन सिलेंडरों की पूर्ति की जा पा रही है।