होटलों में बैखोफ भीड़ जुटा कर हो रही हैं शादियां: पुलिस पहुंची तो सिर्फ मिली खाने की थाली , दूल्हा-दुल्हन सहित सभी गायब; खाली हाथ लौटी पुलिस

होटलों में बैखोफ भीड़ जुटा कर हो रही हैं शादियां: पुलिस पहुंची तो सिर्फ मिली खाने की थाली , दूल्हा-दुल्हन सहित सभी गायब; खाली हाथ लौटी पुलिस


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • When The Police Arrived, Only The Food Plate Was Found, The Bride And Groom All Disappeared, The Police Returned Empty handed.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस पहुंची तब तक सब गायब

  • संक्रमण की सज रही है थालिया

इंदौर में सख्ती के बावजूद कई होटलें चालू हैं। शादियों में बेखौफ दावत भी दी जा रही है। शुक्रवार को पल्लर नगर के 60 फिट रोड पर बनी होटल अमृत ग्रीन में आयोजित शादी में 50 लोग शामिल हुए। मौके पर पार्षद लिखी गाड़ी भी खड़ी थी। मैसेज सोशल मीडिया वायरल हुआ तो मौके पर पुलिस पहुंची थी। हलवाई खाना छोड़कर भाग निकला। दूल्हा-दुल्हन तक नहीं मिले।

हालांकि क्षेत्रीय पार्षद ने मौके पर मौजूद होने की बात को नकारा है। उधर पल्लर नगर के एक युवक ने बताया कि हम इसी क्षेत्र में रहते है हमारे सामने से ही भारी भीड़ के साथ बैंड-बाजों से बारात निकली थी और होटल में पहुंची थी। सूचना लगते ही मौके पर थाने के दो जवान पहुंचे थे, जो समझाइश देकर लौट आए थे। लेकिन कुछ देर बाद मौके पर थाने से बल पहुंचा। इसके बाद हाेटल कर्मचारियों से बातचीत हुई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

भोजन बनता छोड़ भाग गए सभी।

भोजन बनता छोड़ भाग गए सभी।

राऊ में हुए थे तीन पहले दो मामले दर्ज

शहर से नजदीक राऊ इलाके में दो जगह शादी समारोह में पहुंचकर कार्रवाई करते हुए आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज किया था है। एक जगह जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि शादी हो रही थी, लेकिन दूसरी जगह तो शादी हो चुकी थी और लोगों को बुलाकर शादी जैसा जश्न मनाते हुए खाना खिलाया जा रहा है था । पुलिस जब मौके पर पहुंची थी तो यहां 50 से ज्यादा मेहमान मिले थे । पुलिस ने दोनों परिवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

खबरें और भी हैं…



Source link