पोलार्ड ने चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में 87 रन बनाए और जीत दिलाकर ही नाबाद लौटे. (PTI)
IPL 2021 : मुंबई इंडियंस के लिए सीजन की चौथी जीत में पोलार्ड ने अहम योगदान दिया जो 87 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 34 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 6 चौके और 8 छक्के लगाए. चेन्नई को सीजन की दूसरी हार झेलनी पड़ी लेकिन टीम 10 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर बरकरार है. वहीं, मुंबई टीम 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है.
टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी चेन्नई के लिए गायकवाड़ (4) ने पारी की दूसरी गेंद पर चौका लगाया लेकिन बोल्ट ने उन्हें दो गेंद के बाद ही पैवेलियन की राह दिखा दी. हार्दिक ने कैच लेकर चार गेंद में ही उनकी पारी को खत्म किया. शानदार लय में चल रहे फाफ डुप्लेसी ने सीजन का पहला मैच खेल रहे धवल कुलकर्णी का स्वागत चौके के साथ करने के बाद तीसरी गेंद पर आगे बढ़कर शानदार छक्का जड़ा. अगले ओवर में मोईन अली ने भी बोल्ट की लगातार गेंदों पर छक्का और फिर चौका लगाया. उन्होंने पांचवें ओवर में गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह की धीमी गेंद पर अपना दूसरा छक्का जड़ा और फिर छठे ओवर में बोल्ट के खिलाफ चौका लगाया जिससे पावर प्ले में चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 49 रन हो गया. इसे भी पढ़ें, विराट को बनाया IPL में अपना पहला शिकार, हरप्रीत बरार बोले- बेहद खास विकेट मोईन ने 10वें ओवर में जेम्स नीशम पर छक्का और फिर एक रन के साथ 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. अगली गेंद पर हालांकि डुप्लेसी रन आउट होने से बच गए, विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक के हाथ में गेंद जाने से पहले ही ग्लव्स स्टंप्स को छूने से गिल्लियां गिर गई थी, उन्होंने इसके बाद लगातार दो चौके जड़े. डुप्लेसी ने 11वें ओवर में बुमराह पर लगातार दो छक्के लगाए और मोईन के साथ साझेदारी का शतक पूरा किया. बुमराह ने हालांकि वापसी करते हुए विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक के हाथों कैच कराकर मोईन अली की पारी का अंत किया. कप्तान रोहित ने 12वें ओवर में गेंद पोलार्ड को थमाई और उन्होंने आखिरी दो गेंदों पर डुप्लेसी और रैना के विकेट लेकर उनके फैसले को सही साबित किया. डुप्लेसिस ने 28 गेंद की पारी में दो चौके और चार छक्के लगाए तो रैना सिर्फ दो रन बना सके. इसके बाद अंबाती ने 15वें ओवर में राहुल चाहर की गेंद पर क्रीज का इस्तेमाल करते हुए छक्का लगाकर अपने हाथ खोले. उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ आखिरी पांच ओवरों में 82 रन जोड़े जिसमें बुमराह, बोल्ट और कुलकर्णी की गेंदों को कई बार बाउंड्री पार पहुंचाया. उन्होंने 16वें ओवर में कुलकर्णी के खिलाफ लगातार दो छक्के और फिर बुमराह के 17वें ओवर में नो बॉल पर छक्का जड़ा, 18वें ओवर में गेंदबाजी के लिए बोल्ट के खिलाफ भी रायडु ने छक्का, चौका और फिर छक्का जड़ा. जडेजा ने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया तो वहीं रायडु ने पारी की आखिरी दो गेंदों पर कुलकर्णी के खिलाफ छक्का और फिर चौका जड़कर स्कोर को 218 रन तक पहुंचाया. रायडू ने मुंबई के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा और पेसर ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी और राहुल चाहर की गेंदों पर छक्के लगाए.