- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- 50 bed Kovid Care Center To Be Built In Police Line And SAF For Police Personnel Posted On The Front By Becoming Corona Yoddha
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एसएएफ बटालियन में कोविड केयर सेंटर का जायजा लेने पहुंचे पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर
- पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर ने किया निरीक्षण, दो दिन में चालू हो जाएगा कोविड केयर
कोरोना संक्रमण काल में जान जोखिम में डालकर अपनी सेवा दे रहे पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमित होने के बाद अब बिना रूकावट बेहतर उपचार मिल सकेगा, जिसको लेकर प्रशासन ने एसएएफ बटालियन और पुलिस लाईन में 50 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी प्रारंभ कर दी है। पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के अनुसार 8 वी बटालियन के अस्पताल में २८ आक्सीजन बेड और पुलिस लाईन में 22 आक्सीजन बेड लगाकर कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। जिसके चलते कोविड संक्रमित हाने वाले पुलिस कर्मियों को तत्काल यहां उपचार की सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी, जानकारी के अनुसार यहां 24 घंटे विशेष चिकित्सकों की व्यवस्थाएं भी की जा रही है।
कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण
पुलिस कर्मियों के लिए बनाए जा रहे कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने के लिए आज कलेक्टर सौरभ सुमन और पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल भी बटालियन और पुलिस लाईन पहुंचे जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया, बताया जा रहा है कि दो दिनों में यहां आक्सीजन की व्यवस्था हो जाएगी जिसके बाद यह कोविड केयर प्रांरभ हो जाएगा।