Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबादएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
जिले में शनिवार को कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई। 6 लोगों की मौत होशंगाबाद और इटारसी में 3 लोगों का अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइन से किया गया। शांतिधाम श्मशान घाट गोकुल नगर खेड़ा में 1 मई को 11 अंतिम संस्कार हुए। इनमें 3 शवों का अंतिम संस्कार कोरोना की गाइड लाइन के अनुसार किया गया। वहीं होशंगाबाद जिला अस्पताल में 2, पांडे अस्पताल में 2, नर्मदा अस्पताल 1 और मालवी अस्पताल में कोरोना से 1 माैत हुई। जिले में शनिवार काे 177 पाॅजिटिव मिले हैं। इनमें होशंगाबाद 27, इटारसी 43, सिवनीमालवा 3, सोहागपुर 13, पिपरिया 16, बनखेड़ी 15, केसला 41, डोलरिया 10 और बाबई में 9 हैं। इसके अलावा 243 लाेग ठीक हाेकर घर वापस पहुंच गए है।