IPL 2021: सबा करीम टीम इंडिया की ओर से खेल चुके हैं. (DC twitter)
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम (Saba Karim) को हेड ऑफ टैलेंट सर्च बनाया है. सबा करीम पूर्व चयनकर्ता के अलावा बोर्ड (BCCI) के जनरल मैनेजर भी रहे.
🚨 ANNOUNCEMENT 🚨
Former Indian wicket-keeper Saba Karim has joined our staff as the Head of Talent Search 🙌🏽Welcome to the DC family 💙Read more: https://t.co/BgauUeWbln #YehHaiNayiDilli #IPL2021 pic.twitter.com/SJPK5svt70— Delhi Capitals (Stay Home. Wear Double Masks😷) (@DelhiCapitals) May 2, 2021
फर्स्ट क्लास में 7 हजार से अधिक रन बना चुके हैंपूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने 120 फर्स्ट क्लास मैच में 56 की औसत से 7310 रन बनाए. 22 शतक और 33 अर्धशतक लगाया. 243 कैच और 55 स्टंपिंग की है. इसके अलावा उन्होंने 124 लिस्ट ए मैच में 27 की औसत से 2305 रन बनाए. 98 कैच और 52 स्टंपिंग की. 34 वनडे मैच में सबा करीम ने 16 की औसत से 362 रन बनाए. एक अर्धशतक भी लगाया. 27 कैच और तीन स्टंपिंग की. अलग-अलग जगह से नए खिलाड़ी खोजते हैं टैलेंट सर्च की बात की जाए तो सभी टीमें नए खिलाड़ियों को खोज के लिए अपनी टीम में पूर्व खिलाड़ियों को इसके लिए रखती हैं. ये खिलाड़ी विभिन्न राज्यों में होने वाले घरेलू टूर्नामेंट के अलावा बोर्ड के टूर्नामेंट के दौरान मौजूद रहते हैं और खिलाड़ियाें के प्रदर्शन पर नजर रखते हैं. मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह को टैलेंट सर्च के आधार पर ही खोजा था. आज बुमराह फ्रेंचाइजी के अलावा टीम इंडिया के अभी अहम खिलाड़ियाें में से एक हैं.