भाई पर कट्‌टा अड़ाकर बहन से जेवर लूटे​​​​​​​​​​​​​​: भिंड में भाई पर कट्टा तान के महिला से बदमाश बोले- तुरंत जेवर उतार दो, वरना इसे गोली मार दूंगा

भाई पर कट्‌टा अड़ाकर बहन से जेवर लूटे​​​​​​​​​​​​​​: भिंड में भाई पर कट्टा तान के महिला से बदमाश बोले- तुरंत जेवर उतार दो, वरना इसे गोली मार दूंगा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • In Bhind, The Crook Said To The Lady Of Katta Tan On The Brother Take Off The Jewelry Immediately, Or Else I Will Shoot It

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर तलाश की शुरू।

भिंड शहर के देहात थाना क्षेत्र में भाई के साथ मायके से ससुराल जा रही एक विवाहिता से बदमाशों ने जेवर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

देहात थाना प्रभारी ध्यानेंद्र सिंह के मुताबिक कि चंदू पुरा निवासी होम सिंह पुत्र रघुवीर लोधी अपनी बहन के साथ सरोज के साथ अपने गांव से गोरमी अपनी बहन की ससुराल जा रहा था। यह बहन और भाई मोटर साइकिल पर सवार होकर गांव से जैसे ही विजपुरी नहर के पास ग्राम दबोहा के पास पहुंचे, तभी पीछे से एक बाइक पर नकाबपोश तीन बदमाशों ने सामने से बाइक अड़ा दी। तीनों बदमाश उतरे और एक बदमाश ने कट्‌टा होम सिंह पर तान दिया और उसकी बहन सरोज को धमकी भरे लहजे में बोले जो भी जेवर पैसा है उसे निकाल कर जल्द दे दो। वरना इसे गोली मारकर खत्म कर दूंगा। पीड़ित भाई ने बताया कि मेरी बहन से तीन अज्ञात बदमाश मंगलसूत्र, सोने की चूड़िया सहित अन्य जेवर लूट ले गए। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वहीं होलिया के आधार अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

भाई के घर शादी की तैयारी में हिस्सा लेकर बहन हर रोज मायके से जाती थी ससुराल

पुलिस के मुताबिक सरोज की गोरमी में ससुराल है। वह अपने मायके अर्थात भाई के घर शादी समारोह की तैयारियों में हर रोज अप-डाउन करके शामिल हो रही थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मेरे घर एक भैंस है जोकि एक टाइम ही दूध देती है। यह भैंस परिवार के अन्य किसी सदस्य को दूध न देकर मुझे ही निकालने देती है। इसलिए हर रोज शादी की तैयारी में हिस्सा लेने के लिए सुबह आती और शाम को वापस अपनी ससुराल चली जाती थीं।

खबरें और भी हैं…



Source link