Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मदनमहल में गाड़ी लेकर गिरते ही रेल कर्मी की मौत हो गई।
तेज रफ्तार मोपेड स्लिप होने से घायल रेलवे कर्मी की मौके पर ही मौत हो गइ। मदनमहल क्षेत्र अंतर्गत बेस्ट केयर अस्पताल के सामने सुबह ये हादसा हुआ। नशे में होने के कारण उसकी बाइक स्लिप हुई और उसका सिर डिवाइडर से टकरा गया था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया
जानकारी के अनुसार कछपुरा रेलवे क्वार्टर निवासी 47 वर्षीय जीत बहादुर थापा रेलवे में नौकरी करता था। रोज की तरह सुबह वह घर से एक्सेस मोपेड एमपी 20 एसयू 6827 में सवार होकर जबलपुर रेलवे स्टेशन निकला था। सुबह करीब 9 बजे वह जैसे ही होम साइंस कॉलेज के पास बेस्ट केयर अस्पताल के सामने पहुंचा तो गाड़ी अचानक स्लिप हो गई। गाड़ी सहित जीत बहादुर सड़क पर सिर के बल गिरा। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद तमाशबीनाें की भीड़ जम हो गई
हादसे के बाद तमाशबीनाें की मोके पर भीड़ जमा हो गई। तुरंत मदन महल पुलिस को खबर दी गई। भीड़ में से कोई मदद को आगे नहीं पहुंचा। टीआई मदनमहल के मुतािबक मृतक की जेब से मिले मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी पहचान हो पाई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।