IPL 2021 : मयंक अग्रवाल को अपनी कप्तानी के पहले ही मैच में मिली शिकस्त, बताई हार की वजह

IPL 2021 : मयंक अग्रवाल को अपनी कप्तानी के पहले ही मैच में मिली शिकस्त, बताई हार की वजह


मयंक अग्रवाल ने 58 गेंदों पर 99 रन की अपनी नाबाद पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए लेकिन उनकी टीम पंजाब किंग्स को हार झेलनी पड़ी. (PTI)

DC vs PBKS: पंजाब किंग्स के लिए पहली बार कप्तानी करते हुए मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ IPL-2021 के मुकाबले में बल्लेबाजी में तो कमाल किया और नाबाद 99 रनों की पारी खेली लेकिन उनकी टीम मुकाबले में जीत नहीं दर्ज कर पाई. मयंक ने कहा कि उनकी टीम 10 रन और बना लेती तो जीत सकती थी.

अहमदाबाद. स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने आईपीएल में पहली बार कप्तानी संभाली लेकिन उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी. पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान केएल राहुल सर्जरी के चलते टीम से बाहर हैं और उनकी जगह मयंक ने टीम की कमान संभाली. उन्होंने बल्लेबाजी में तो कमाल किया और नाबाद 99 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन उनकी टीम मुकाबले में जीत नहीं दर्ज कर पाई. इसके बाद मयंक ने हार की वजह भी बताई. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के 14वें सीजन के 29वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को सात विकेट से हराया. इस मैच में मयंक ने 99 रनों की नाबाद पारी खेली. फिर दिल्ली की टीम ने ओपनर शिखर धवन (69*) की शानदार पारी के दम पर नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में सात विकेट से जीत दर्ज की. मयंक ने मैच के बाद कहा, ‘हम इस विकेट पर 10 रन पीछे रह गए, शुरुआती पावरप्ले के बाद हम पिछड़ गए. एक बल्लेबाज को अंत तक बल्लेबाजी करनी थी और आज मेरा दिन था.’ उन्होंने साथ ही बताया कि केएल राहुल सर्जरी के लिए गए हैं और वह टीम में वापसी करेंगे. इसे भी पढ़ें, मयंक अग्रवाल ने बतौर कप्तान पहले ही मैच में खेली रिकाॅर्ड पारी, टीम के 60% रन बनाए मयंक ने आगे कहा, ‘बीच के ओवरों में जितने रन हम चाहते थे, उतने बना नहीं पाए. दो अंक मिलते तो बहुत खुशी होती. अब इस हार को भुलाकर अगले मैच में वापसी करनी होगी. हरप्रीत बरार की गेंदबाजी बहुत अच्छी हो रही है. हमें टीम के लिए एकजुट होकर बेहतर प्रदर्शन करना होगा.’अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब को छह विकेट पर 166 रनों पर रोका. मयंक ने 58 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए. फिर दिल्ली ने 17.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. धवन ने 47 गेंदों पर 69 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. दिल्ली की 8 मैचों में यह छठी जीत है और टीम अब 12 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर है. पंजाब को आठ मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है और टीम छह अंकों के साथ छठे नंबर पर है.







Source link