वॉलेंटियर से अभद्रता: शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे ग्रामीण, रावटी में कोरोना वॉलेंटियर से पुलिसकर्मियों ने की बदतमीजी

वॉलेंटियर से अभद्रता: शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे ग्रामीण, रावटी में कोरोना वॉलेंटियर से पुलिसकर्मियों ने की बदतमीजी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Villagers Reached SP Office With Complaint, Policemen Misbehaved With Corona Volunteer In Rawati

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंगलवार को एसपी कार्यालय में शिकायत करने आए ग्रामीण।

रावटी में कोरोना वॉलेंटियर के साथ बदतमीजी करने का मामला सामने आया है। इसे लेकर मंगलवार को एसपी कार्यालय में लोगों ने शिकायत की है।

एसपी कार्यालय पहुंचे रावटी उप सरपंच ओम बोरिया ने बताया सोमवार शाम दो कोरोना वॉलेंटियर ड्यूटी दे रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति को रोका गया तो, वह बदतमीजी करने लगा। पुलिस को सूचना देने की बात कही तो संबंधित व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों को फोन लगा दिया, पुलिसकर्मी भी फोन पर कोरोना वॉलेंटियर से बदतमीजी करने लगे।

अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया। इसी के विरोध में मंगलवार को सुनील टांक, नवीन टांक, अनिल मेहता, बंकट बोरिया, कपिल बोरिया, कमलेश बोरिया, रोहित बोराना एसपी कार्यालय में पहुंचे। यहां एडिशनल एसपी को घटना की जानकारी देते हुए, कार्रवाई की मांग की।

खबरें और भी हैं…



Source link