एटीएम बूथ में सैनिटाइजेशन नहीं: ई-पमेंट पर बढ़ा भरोसा, एटीएम में रुपए निकालने पहुंच रहे कम लोग

एटीएम बूथ में सैनिटाइजेशन नहीं: ई-पमेंट पर बढ़ा भरोसा, एटीएम में रुपए निकालने पहुंच रहे कम लोग


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहरों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते लोग ई-पेमेंट को लेकर जागरूक होने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों में एटीएम से नकदी निकालने वालों की संख्या 40 प्रतिशत कम हो गई है। शहर के सिविल लाइन स्थित एसबीआई (पेट्रोल पंप के पास) एटीएम जहां हर समय लंबी कतार रहती है। वहां चुनिंदा लोग ही नकदी निकालने पहुंच रहे हैं।

यहीं हालात शहर के मुख्य बाजारों में लगे एटीएम मशीनों के हैं। सिविल लाइन स्थित एटीएम पर मौजूद सुरक्षाकर्मी ने बताया दिनभर में केवल 15-20 लोग ही नकदी निकालने आते हैं। जबकि कुछ समय पहले तक यह संख्या 75 से 100 के बीच थी। यह माना जा रहा है कि लोग हाईजीन मेनटेन करने और घरों में कैश रखने से बचने के लिए एटीएम से रुपए नहीं निकाल रहे हैं।
इस कारण भी बदला लोगों ने अपना तरीका

  • अधिकांश एटीएम स्क्रीन-टच हैं। बार- बार सैनिटाइज नहीं होने की स्थिति में लगातार उपयोग होने से यहां संक्रमण का खतरा हो सकता है।
  • नोट कई हाथों से होते हुए आदान-प्रदान होते हैं। इससे संक्रमण का डर ज्यादा रहता है। इसलिए लोग नोट के संपर्क में आने से बच रहे हैं
  • लोगों को ई-पेमेंट करना आसान है।

खबरें और भी हैं…



Source link