दूसरे फ्यूल की तुलना में बायो-एथनॉल बहुत सस्ता है. बायो एथनॉल से गाड़ी चलाना बहुत सस्ता पड़ेगा. साथ ही, बायो एथनॉल को तैयार करना भी ज्यादा महंगा नहीं है. चावल, गेहूं, मक्का की भूसी और गन्ने के बचे छिलकों का इस्तेमाल इस ईंधन को तैयार करने में किया जा सकता है.