दिसंबर 2017 को खत्म नौ महीने में होंडा ने 14.6 लाख टू-व्हीलर बेची हैं.
भारत के दोपहिया वाहन उद्योग को नई रफ्तार देने वाली होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचएमएसआई) ने गुरुवार को एक नया रिकॉर्ड बनाया.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, ‘भारत, एक्टिवा को प्यार करता’ है, जिस क्रम में उसने एक नई उपलब्धि हासिल की है और एक्टिवा भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला वाहन चुका है. सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले दोपहिया ब्रांड के तौर पर एक्टिवा की अप्रत्याशित लोकप्रियता उसके एडवांस्ड फीचर्स, यूनिसेक्स स्टाइल, माइलेज और सुविधाओं के लिहाज से लगातार हुए बदलावों की वजह से संभव हुई है. अब अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्कूटरों की संख्या तेजी से बढ़ने के साथ ही होंडा को भरोसा है कि एक्टिवा भारत की पहली पसंद बना रहेगा.’ पहले ही साल में एक्टिवा की 55,000 वाहन बिके स्कूटर सेगमेंट को रफ्तार देते हुए होंडा ने 2001 में 102सीसी का क्रांतिकारी ऑटोमैटिक स्कूटर एक्टिवा को पेश किया था. पहले ही साल में उसकी 55,000 वाहन की बिक्री हुई थी और अगले तीन साल में एक्टिवा स्कूटर सेगमेंट की लीडर के तौर पर सामने आई थी. साल 2005 के दिसंबर तक एक्टिवा की कुल बिक्री का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच चुका था. ये भी पढ़ें: एक बार चार्ज होने पर 150km तक चलेगी नई NANO कोहरे में सेफ ड्राइविंग के लिए काम आएंगे ये टिप्स