प्रतीकात्मक तस्वीर Image: Pixabay
विदेश में पढ़ाई की इच्छा रखने वाले भारतीय स्टूडेंट्स के लिए ऑस्ट्रेलिया नए हब के रूप उभर रहा है. ऑस्ट्रेलिया में न केवल उन्हें हायर स्टडीज की सुविधा मिल रही है बल्कि वहां उन्हें जॉब्स मिलने में भी आसानी होती है.

इसलिए US नहीं आस्ट्रेलिया है पढ़ाई के लिए बेहतरअमेरिका की कठिन इमीग्रेशन कानूनों और वर्क राइट की वजह से अब पढ़ाई के लिए अमेरिका जाने वाले स्टूडेंट्स का मोह भंग हुआ है. जो स्टूडेंट्स पहले यूएस में पढ़ाई करना चाहते थे उनमें भी अब असुरक्षा की भावना आ गई है. अब कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की तरफ भारतीय स्टूडेंट्स का झुकाव बढ़ा है. इतना ही नहीं एचआर कंसल्टेंसी मर्कर 2018 क्वालिटी ऑफ लिविंग स्टेंडर्ड स्टडी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की सिडनी दुनिया के 10 रहने लायक शहरों में शुमार है. ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई का सबसे बड़ा फायदा ये है कि यहां आप न केवल वर्क एक्सपीरियंस हासिल कर सकते हैं. साथ ही पढ़ाई के साथ ही अपने खर्च के लिए कानूनी रूप से पैसा भी कमा सकते हैं. इसकी वजह से भी ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई में दिलचस्पी रखने वाले भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/