50 हजार रुपये देकर करें BMW की G310 R और G310 GS बाइक की प्री-बुकिंग

50 हजार रुपये देकर करें BMW की G310 R और G310 GS बाइक की प्री-बुकिंग


BMW G310 R और G 310 GS को BMW Motorrad का डीलर नेटवर्क भारत में बेचेगा. साथ ही यही नेटवर्क सर्विस भी मुहैया कराएगा. BMW Motorrad का डीलर नेटवर्क भारत में दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, बैंगलोर, अहमदाबाद और कोच्चि में है. BMW की डीलरशिप चंडीगढ़ और कोलकाता में भी खुलने वाली है. यहां मोटरसाइकिल के लॉन्च के बाद बुकिंग होनी शुरू हो जाएगी.





Source link