MPBSE MP Board Exam 2021: असमंजस में एमपी बोर्ड परीक्षा के करीब 20 लाख विद्यार्थी.
MPBSE MP Board Exam 2021: मध्य प्रदेश में कोरोना के कारण एमपी बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. साथ ही 10वीं व 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में बोर्ड परीक्षा के लाखों विद्यार्थी परीक्षा की तिथियों को लेकर असमंजस में हैं.
जारी की जाएगी प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए नई तारीख कक्षा 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए जल्द ही आगामी तारीखें घोषित की जाएंगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपने आदेश में कहा है कि प्रैक्टिकल एग्जाम को लेकर जल्द ही फैसला लिया जाएगा और इसके बाद नई तारीख की घोषणा की जाएगी. ये भी पढ़ें- UP Anganwadi Bharti 2021: फिरोजाबाद जिले के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट बढ़ी AICTE का कॉलेजों को निर्देश, छात्रों पर पूरी फीस भरने के लिए जोर न दें जून में हो सकती हैं बोर्ड परीक्षाएं स्थगित की गई 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के संबंध में अभी मंडल की ओर से कोई फैसला नहीं किया गया है. जून में दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा सकती है, जिसकी तैयारी माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से की जा रही है.
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/