Lady found throwing waste into the netravathi river. A case taken up under section 269 and 270 IPC and section 51(b) of disaster management act. pic.twitter.com/CIeMM9KpNq
— N. Shashi Kumar CP Mangaluru City (@compolmlr) May 1, 2021
वीडियो में दिखा ये सब – आप वीडियो में देख सकते है कि पुल पर दोनों और ऊंची रेलिंग लगाई गई है. जिससे कोई भी व्यक्ति नदी में कचरा न फेंक सके. लेकिन उक्त महिला अपनी कार से उतरती है और प्लास्टिक के बैग को रेलिंग के ऊपर से फेंक देती है. जिसका वीडियो पीछे से आ रहे लोग बना लेते हैं.यह भी पढ़ें: Yamaha ने नेक्स्ट जनरेशन इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोटोटाइप अनवील्ड किया, यहां देखें डिटेल पुलिस आयुक्त के ट्वीट पर आए ये रिएक्शन – मंगलुरु पुलिस आयुक्त शशि कुमार के ट्वीट पर 67 रिएक्शन आ चुके है. जिसमें से कई यूजर्स ने उक्त महिलाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं कुछ ट्विटर यूजर्स ने पुलिस से आग्रह किया है कि, प्रदूषण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाए. जिससे लोगों को नदियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी आ अहसास हो सके.