पाकिस्तान में गुजरे ज़माने के सबसे उम्दा स्कूटर वेस्पा की वापसी हो गई है. वेस्पा स्कूटर अब यहां की सड़कों पर एक बार फिर दौड़ता हुआ दिख रहा है. वेस्पा कुछ साल पहले तक पाकिस्तान में सबसे ज्यादा चलाया जाने वाला और सबसे भरोसेमंद स्कूटर की श्रेणी में शामिल था. लेकिन हालात के बदलने के बाद यह स्कूटर भी सड़कों से नदारद हो गया था. लेकिन अब फिर से यह स्कूटर सड़कों पर दिखने लगा है.