फर्जी कॉल में फंसा, बैंक खाता खाली: केवायसी अपडेट करने के नाम पर बातों में फंसाया, पांच बार में बैंक खाते से निकाले एक लाख 75 हजार, बेटी ने रोका तब तक हो चुकी थी देर

फर्जी कॉल में फंसा, बैंक खाता खाली: केवायसी अपडेट करने के नाम पर बातों में फंसाया, पांच बार में बैंक खाते से निकाले एक लाख 75 हजार, बेटी ने रोका तब तक हो चुकी थी देर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Frauded In The Name Of Updating KYC, One Lakh 75 Thousand Withdrawn From Bank Account In Five Times, Daughter Stopped Till It Was Late

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

बालाघाट39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सायबर अपराध जिले में अपने पैर पसार रहा है। अपनी बातों में बहला-फुसलाकर ये शातिर चंद मिनटों में बैंक खाते में जमा मेहनत की कमाई गायब कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिले के कटंगी क्षेत्र का आया है, जहां पीड़ित सविंद्र कोचर के बैंक खाते से शुक्रवार को पांच बार अलग-अलग राशि निकाल ली गई। पीड़ित के अनुसार उनके खाते से घंटेभर में एक लाख 75 हजार रुपए निकाल लिए गए।

सविंद्र ने बताया कि मुझे शुक्रवार दोपहर एक अनजान नंबर से कॉल आया। उसने BSNL केवायसी अपडेट करने के नाम पर मुझे बातों में फंसाया। उसने मुझे बैंक खाता सहित अन्य जानकारी मांगी। लगभग एक घंटे तक अपराधी ने मुझे बातों में उलझाए रखा। इस दौरान उसने स्क्रीन शेयर करते हुए मेरे बैंक से जुड़ी जानकारी और OTP की जानकारी ले ली।

इस दौरान छोटी बेटी ने कमरे से निकलकर मुझे जानकारी देने से रोका, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। कुछ देर बाद एक के बाद एक पांच बार में मेरे खाते से कुल 1 लाख 75 हजार रुपए निकाल लिए गए। बैंक खाता खाली कर दिया। बाद में उस नंबर पर जब फोन लगाया तो अननोन नंबर बताकर फोन काट दिया गया। पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट कटंगी थाने में दर्ज कराई है।

पुलिस सायबर सेल की मदद से मामले की जांच कर रही है। कटंगी TI श्रीनाथ झरबड़े ने कहा कि मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रकरण जांच हेतु सायबर सेल को सौंप दिया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link