Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा/बुरहानपुर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
करोली के पास वैक्सीन सहित अन्य दवाईयों से भरा मिनी ट्रक पलट गया।
- – महाराष्ट्र की सीमा से सटे ग्राम करोली से अंदर घाटी के मोड़ पर हुआ हादसा
बुरहानपुर जिले की सीमा से सटे ग्राम करौली के पास घाटी से उतरते वक्त पिछला टायर फटने से वैक्सीन और दवाइयों से भरा मिनी ट्रक पलट गया। बताया गया कि यह हैदराबाद से खंडवा आ रहा था। ट्रांसपोर्टर ने दूसरे ट्रक से दवाइयां खंडवा भेजी। अभी यह पता नहीं चल सका है कि ट्रक में कोरोना वैक्सीन थी या अन्य कोई।
वैक्सीन सहित अन्य दवाइयां लेकर मिनी ट्रक एमपी-09 ओएफ-6790 हैदराबाद से खंडवा के लिए निकला था। महाराष्ट्र राज्य सीमा लांघकर ट्रक बुरहानपुर की ओर बढ़ा। करौली महाराष्ट्र और बुरहानपुर जिले की बार्डर पर है। यहां रोकथाम के लिए पुलिस चौकी बनाई गई है। यहां से ट्रक गुजरा और कुछ दूरी पर घाटी में पलट गया। जानकारी अनुसार उतार और लोड ज्यादा होने से पिछला टायर फटा और ट्रक पलट गया। राहगीरों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक ड्राइवर-क्लीनर ट्रक से निकल आए थे। ड्राइवर ने ट्रांसपोर्टर से संपर्क किया और दोपहर तक दूसरा ट्रक मौके पर पहुंचा। देर शाम तक इससे वैक्सीन और दवाइयां खंडवा भेजी गई।