- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Jhabua
- Lath And Stone, Which Went On At Night After Mutual Dispute, Registered A Case Against 9 People; Station Charge Line Attachment
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
आलीराजपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- बरझर चौकी के ग्राम खुटाजा का मामला
आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। दोनों पक्ष रिपोर्ट करने थाने पहुंचे। यहां भी बरझर चौकी के सामने ही दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लठ्ठ और पत्थरों से हमला कर दिया। चौकी प्रभारी ने इसकी सूचना एसपी को नहीं दी और न ही वे भीड़ को नियंत्रित कर पाए। इस कारण चौकी प्रभारी को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया। पुलिस ने मामले में दोनों पक्ष की ओर से क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की है। इसमें एक पक्ष के 9 नामजद और अन्य अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया।
घटना बरझर चौकी के ग्राम बड़ा खुटाजा के पंचायत फलिया में शनिवार देर शाम की है। यहां दो पक्षाें में पुराने विवाद काे लेकर झगड़ा हुआ। विवाद बढ़ने पर दोनों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। दोनों एक-दूसरे की शिकायत करने बरझर चौकी पहुंचे। यहां भी दोनों ने एक-दूसरे पर लठ्ठ और पत्थर से हमला कर दिया। चौकी के सामने ही तीन बाइकों को फोड़ दिया। चौकी प्रभारी आरएस मकवाना ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी और न ही वे मामले को संभाल सके। एसपी विजय भागवानी ने उन्हें लाइन अटैच कर दिया। मकवाना के स्थान पर रविवार को आंबुआ थाने से एएसआई माधव सिंह हाडा ने चौकी का चार्ज संभाला।
इन पर नामजद केस
पुलिस ने आरोपी सिमलिया पिता नगरा मावी, प्रकाश पिता सकरिया मावी, अनिल पिता सकरिया, मुकेश पिता सिमलिया, सुरेश पिता सिमलिया, राकेश पिता सिमलिया, रितेश पिता सिमलिया, नरमल पिता नवला, दिनेश पिता हमरमल, ग्राम बड़ा खुटाजा, आगेनाला फलिया पर धारा 147, 148,159,294,3323,506 आईपीसी, धारा 188, 270, 51 बी, आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
35 पुलिसकर्मी क्वारैंटाइन, चौकी पर स्टाफ कम
बरझर चौकी से 9 पंचायतें जुड़ी हैं। यहां चौकी में प्रभारी समेत 5 लोगों का स्टाफ है। वहीं, विभाग में करीब 35 पुलिसकर्मी क्वारैंटाइन हैं। हालांकि बरझर चौकी में प्रति माह भी इतने केस दर्ज नहीं होते, यहां पांच लोगों से ज्यादा का स्टाफ हो।
चौकी प्रभारी को लाइन अटैच किया
मामले में एसपी विजय भगवानी का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही, सभी को गिरफ्तार कर लेंगे। मामले को चौकी प्रभारी मकवाना फिलहाल लाइन अटैच किया है। जांच जारी है।