- Hindi News
- Sports
- Sergio Ramos Diagnosed With Tendinitis ; UK’s Wembley Likely Option To Host Champions League Final Due To Turkey Travel Ban
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रामोस अब तक रियाल मैड्रिड के लिए 16 सीजन खेल चुके हैं।
स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड के कप्तान टेंडिनाइटिस का शिकार हो गए हैं। शनिवार को उनके क्लब ने इसकी पुष्टि की। इस वजह से अब फुटबॉल में उनके भविष्य पर सस्पेंस भी बन गया है। इस गंभीर बीमारी की वजह से रामोस फुटबॉल छोड़ भी सकते हैं। इस सीजन में वे चोट से जूझते रहे और कुल 53 मैच में से 32 मैच नहीं खेल पाए।
रियाल मैड्रिड को UEFA चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में इंग्लिश क्लब चेल्सी से हार का सामना करना पड़ा था। फाइनल में चेल्सी का मुकाबला मैनचेस्टर सिटी से होगा। यह मैच तुर्की के इस्तांबुल में होना है। पर UK के तुर्की पर ट्रैवल बैन लगाने के बाद अब यह मैच इंग्लैंड में ही वेम्बली में हो सकता है।

सेमीफाइनल में बॉल पजेशन के लिए जूझते चेल्सी के एन’गोलो कान्ते और रियाल मैड्रिड के टोनी क्रूस। चेल्सी ने मैड्रिड को एग्रीगेट में 3-1 से हराया।
क्या है टेंडिनाइटिस?
टेंडन उन फिबरोस टिश्यू के बैंड को कहते हैं, जो मांसपेशियों को हड्डियों से जोड़ता है। कई दफा टेंडिनाइटिस (टेंडन इंफ्लेमेशन) बार-बार होने वाली स्ट्रेन इंजरी बन जाती है। अगर आप कोई मोशन बार-बार करते हैं, तो इसका खतरा बढ़ता है, क्योंकि इससे टेंडन पर दबाव पड़ता है।
टेंडिनाइटिस से जो जोड़ आम तौर पर प्रभावित होते हैं, उनमें कोहनी, एड़ी और कलाई शामिल हैं। इस स्थाई समस्या की वजह से एक लंबे समय तक हमारे टिशू खराब हो सकते हैं। साथ ही चलने-फिरने में काफी दर्द और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
रियाल मैड्रिड से 16 सीजन खेल चुके रामोस
रियाल मैड्रिड ने कहा कि क्लब के मेडिकल सर्विस ने रामोस के कुछ टेस्ट करवाए थे। उनके लेफ्ट हेमस्ट्रिंग के सेमिमेम्ब्रेनोसस मसल में टेंडिनाइटिस डिटेक्ट किया गया है। उनके रिकवरी पर ध्यान रखा जाएगा। रामोस चेल्सी के खिलाफ सेमीफाइनल के फर्स्ट लेग में भी नहीं खेले थे। हालांकि, सेकंड लेग में उन्होंने वापसी की, पर टीम को हार से नहीं बचा सके। रामोस का यह रियाल मैड्रिड के साथ 16वां सीजन था। क्लब के साथ उनके फ्यूचर पर सस्पेंस बना हुआ है।

UEFA चैम्पियंस लीग के फाइनल पर भी विवाद
मैनचेस्टर सिटी और चेल्सी के बीच 29 मई को होने वाले UEFA चैम्पियंस लीग फाइनल मैच पर भी विवाद जारी है। UK गवर्नमेंट ने तुर्की को कोरोना वायरस ट्रैवल रेड लिस्ट में डाल दिया है। UK के ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी ग्रांट शाप्स ने कहा कि हम वेम्बली में इसे होस्ट करने को तैयार हैं। इसके लिए इंग्लिश फुटबॉल एसोसिएशन UEFA से भी बातचीत कर रहा है। इस पर अंतिम फैसला UEFA को ही लेना है।