भिंड कलेक्टर ने लिया एक्शन: भिंड के सोनी गांव में कोविड के कंट्रोल को लेकर सैनिटाइजर व बेरिकेट्स लगाने में लापरवाही बरती, SDM को थमाया नोटिस, सचिव सस्पेंड

भिंड कलेक्टर ने लिया एक्शन: भिंड के सोनी गांव में कोविड के कंट्रोल को लेकर सैनिटाइजर व बेरिकेट्स लगाने में लापरवाही बरती, SDM को थमाया नोटिस, सचिव सस्पेंड


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Due To Negligence In The Installation Of Sanitizers And Barricades For Control Of Kovid In Soni Village Of Bhind, Notice Given To SDM, Secretary Suspended

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोनी गांव में कलेक्टर पहुंचे और एसडीएम व सचिव के खिलाफ लिया एक्शन।

  • कोविड प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया की मौजूदगी में गांव को सुरक्षित रखने का बना था प्लान।
  • प्लान को एसडीएम मेहगांव ने फॉलो स्वयं के स्तर पर नहीं किया। सचिव ने भी लापरवाह हुए।

भिंड जिले कें मेहगांव अनुविभाग के सोनी गांव में कोविड वायरस से करीब आधा दर्जन लोग संक्रमित है। इस गांव के बाकी लोगों तक कोविड वायरस न पहुंचे। इसलिए गांव में अच्छे से सैनिटाइजर होना था। वहीं, संक्रमित लोगों के घरों के आस पास बेरिगेट्स लगाकर कंटेनमेंट एरिया बनाए जाना था। कलेक्टर के आदेश का पालन सही ढंग से न होने पर गांव के सचिव को ऑन दा स्पॉट सस्पेंड के आदेश जारी किए गए। वहीं, मेहगांव एसडीएम को कारण बताओ नोटिस थमाया गया।

भिंड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस, दिन-रात मेहनत करके पूरे जिले को कोविड संक्रमण से बचाव को लेकर प्लान बना रहे है। हर रोज ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते है। कोविड संक्रमित होने के बाद जो लोग होम आइसोलेशन में उन लोगों तक पहुंच रहे है। बीते एक सप्ताह पहले कोरोना प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया, कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस व एसपी सहित अन्य अधिकारी सोनी गांव पहुंचे थे। यहां कोविड संक्रमित लोगों से दवा व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई थी। इस गांव में कोविड का संक्रमण न फैले। इसके लिए मौके पर प्लान भी तैयार किया गया था। इस गांव में कोविड संक्रमित लोगों के घरों के आस पास बेरिगेट्स लगाकर कैंटोनमेंट एरिया घोषित किया जाना था। इसके अलावा नियमित सैनिटाइजर होना था। प्रभारी मंत्री भदौरिया की मौजूदगी में तैयार हुआ प्लान पर मेहगांव एसडीएम महेश बडोले ने स्वयं के स्तर पर फॉलो न करके पूरी जिम्मेदारी सचिव को दे दी। गांव के सचिव द्वारा सैनिटाइजर कराए जाने में घोर लापरवाही बरती गई। जब एक बार फिर से गांव का फॉलोअप लेने के लिए कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस, एसपी मनोज कुमार सिंह व सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा मौके पर पहुंचे तो हकीकत सामने आई। गांव में प्लान के मुताबिक कोविड संक्रमण से बचाव के तरीके न अपनाये जाने पर कलेक्टर गुस्से से लाल हो गए। उन्होंने जमकर एसडीएम को फटकार लगाई। इसी समय कलेक्टर ने कागजी कार्रवाई की और एसडीएम को कारण बताओ नोटिस मुख्यालय से जारी करने के निर्देश दिए। वहीं, मौके पर गांव के सचिव की लापरवाही मानते हुए सस्पेंड कर दिया।

घरों को किया जाना था सैनिटाइजर, पेड़ों पर छिड़कते थे कर्मचारी

गांव में कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर एक सप्ताह में एक या दो बार ही सैनिटाइजर किए जाने की बात कही जा रही है। यह सैनिटाइजर गांव में घरों के गेट, खिड़की व दीवारों को किया जाना था। नगर पंचायत के कर्मचारी पेड़ों और नालियों में सैनिटाइजर छिड़कर रहे थे। यह जानकारी मौके पर गांव वासियों ने कलेक्टर को बताई। इसके बाद एसडीएम व सचिव के खिलाफ कलेक्टर ने एक्शन लिया।

खबरें और भी हैं…



Source link