- Hindi News
- Local
- Mp
- Madhya Pradesh Coronavirus Third Wave; MP Government Focus On Children Increase 360 ICU Beds In Medical College Madhya Pradesh
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर पूरी कार्य योजना पर बात की।
- 13 मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में एक हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्थापित किए जाएंगे
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने अब बच्चों पर फोकस करना शुरू कर दिया है। इसके लिए बड़े स्तर पर कार्य योजना तैयार की गई है। इसके तहत, जल्द ही नवजात शिशुओं व बच्चों के संक्रमित होने की संभावना को देखते हुए प्रदेश के मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में 360 बिस्तर के ICU की व्यवस्था करना शुरू कर दिया है।
सबसे पहले भोपाल के हमीदिया अस्पताल में 50 बिस्तर का बच्चों का ICU तैयार किया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के 13 शासकीय मेडिकल कॉलेज व उनके कोविड अस्पतालों के डॉक्टरों व चिकित्सा शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ योजना को तैयार किया।
दवाइयां और इंजेक्शन पर्याप्त हों
मंत्री सारंग ने कोरोना संक्रमण में नवजात शिशु व बच्चों के उपचार के लिए आवश्यक दवाइयां, इंजेक्शन, कंज्यूमेंबल्स आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भी से जरूरत की सभी प्रकार की दवाएं और उपकरणों की व्यवस्था करना शुरू करना होगा।
1000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर होंगे स्थापित
प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में 1000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्थापित किए जाएंगे। कार्ययोजना यह है कि 1000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में से 15% को बैकअप रखते हुए 850 ऑक्सीजन बेड को सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई से पृथक करते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के माध्यम से संचालित किया जाएगा ।
पॉवर लोड, इलेक्ट्रिक सेफ्टी व ऑडिट करें
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के 24 x7 संचालित करने के लिए अस्पताल में बिजली के विद्युत भार का आकलन, इलेक्ट्रिक सेफ्टी व ऑडिट, प्रत्येक बेड पर पॉवर प्लग कनेक्शन आदि की व्यवस्था दुरुस्त होना चाहिए। यह डीन की जिम्मेदारी है कि वे इसे ठीक से रखें।
पहले चरण में 1267 में से 767 होंगे ICU बेड
कोरोना की तीसरी लहर में कोविड मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी की पूर्व तैयारी के लिए प्रदेश के मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पतालों की वर्तमान अधोसंरचना में ही ऑक्सीजन बेड और ICU/ HDU बेड की बढ़ोतरी की जाएगी। अभी प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में प्रथम चरण में 1267 बेड की बढ़ोतरी की जाएगी, जिसमें 767 ICU/ HDU बेड बढ़ाए जाएंगे। मंत्री सारंग ने बेड बढ़ाने के लिए आवश्यक उपकरण, संयंत्र व अन्य सामग्री के तत्काल खरीद कर स्थापित करने के निर्देश दिए।