- Hindi News
- Local
- Mp
- 13,490 Active Cases Increased In Two Days; 2 Times More Patients Than Jabalpur In Gwalior, Positivity Rate Halted At 17%
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मध्य प्रदेश12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- भोपाल में 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी
मध्यप्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 8 हजार से ज्यादा हो गई है। दो दिन में ही प्रदेश में 13,490 मरीज बढ़ गए हैं। जबलपुर की तुलना में ग्वालियर में कोरोना मरीज 2 गुना है, जबकि दोनों जिलों में कुल संक्रमितों की संख्या में 4 हजार से भी कम का अंतर है। जबलपुर में एक्टिव केस 5,221 हैं, जबकि ग्वालियर में 10,522 मरीज हो गए हैं।
राजधानी में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने लॉकडाउन बढ़ाकर 17 मई सुबह 6 बजे तक दिया गया है। दो दिन पहले भी इसकी चर्चा हुई थी। अब कलेक्टर ने इसका आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। इसमें सभी पाबंदियां और छूट पहले जैसे यथावत रहेंगी।
प्रदेश के लिए राहत की बात यह है कि पॉजिटिविटी रेट पिछले दो दिन से 17% से ऊपर नहीं जा पाया है। 8 मई को 65 हजार 282 सैंपल टेस्ट में से 11 हजार 51 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 86 संक्रमितों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से अब तक 6420 मौतें हो चुकी है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 6 लाख 71 हजार 763 हो गई है। इसमें से 5 लाख 56 हजार 430 मरीज ठीक हो चुके हैं।

मध्यप्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि इसमें प्राइवेट अस्पतालों का सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड मरीज के लिए ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की उपलब्धता शत प्रतिशत सुनिश्चित की जाए। प्रदेश के जिन प्रमुख अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जा सकती है, वहां कैपेसिटी के आधार पर बढ़ाएं।
केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान के साथ बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री भारत सरकार धर्मेंद्र प्रधान ने बीना ओमान रिफाइनरी प्लांट के निकट नवनिर्मित 1000 बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। इसके बाद बैठक ली। यह अस्पताल सागर, विदिशा, अशोकनगर और गुना सहित आसपास के जिलों के कोविड मरीजों के लिए उपयोगी साबित होगा।
देर शाम भोपाल में बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज देर शाम केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में सभी मंत्री व जिलों के प्रभारी अफसर भी वर्चुअली शामिल होंगे। इस बैठक में ऑक्सीजन की सप्लाई सहित कोरोना को नियंत्रित करने के लिए जरूरी अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।