- Hindi News
- Local
- Mp
- Hoshangabad
- Dr. Setha Is Doing 24 hour Free Monitoring Of Kovid Center, Dr. Pathak And Dr. Mahant Is Giving Treatment On Mobile Without A Fee
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
होशंगबााद37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डॉ संजय पाठक।
काेराेना काल में भगवान से पहले डॉक्टरों की इंसानियत के साथ किए जा रहे सेवाभाव ही सबसे बढ़कर है। आपदा में फायदा उठाने वाले लोगों के लिए शहर के डॉक्टर्स एक मिसाल हैंं, जो कोरोना या आम बीमारियों के मरीजाें का निशुल्क इलाज कर रहे हैं। डॉ. उमेश सेठा काेविड आराेग्य केंद्र की कर रहे मुफ्त मॉनिटिरिंग कर रहे हैं तो डॉ. धीरज पाठक और डॉ. विजय महंत माेबाइल पर लोगों का फ्री इलाज कर रहे हैं। आज पढ़िये ऐसे ही डाॅक्टर्स के बारे में जाे आपदा में मानवता की मिसाल हैं।
जीवन जीने की कला के साथ, माेबाइल और ऑनलाइन करते हैं संक्रमितों की निगरानी और देते हैं निशुल्क परामर्श
मालाखेड़ी राेड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में बने नर्मदापुरम हेल्पलाइन काेविड अाराेग्य केंद्र में मरीजाें काे काेराेना प्राेटाेकाॅल के साथ संयमित जीवन की कला सिखाई जा रही है। जनसहयाेग से चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के इस आराेग्य केंद्र की पूरी माॅनिटिरिंग और चिकित्सकीय प्रभार डाॅ. उमेश सेठा के जिम्मे हैं। डॉ. उमेश सेठा काेविड आराेग्य केंद्र पर पहुंचकर राेज संक्रमिताें का इलाज कर रहे हैं। इसके अलावा 24 घंटे माेबाइल और ऑनलाइन मरीजाें की माॅनिटिरिंग करते हैं। मरीज के दिमाग पर काेराेना हावी न हाे इसलिए यहां सुबह प्रात: जागरण, प्रात स्मरण के साथ हाेती है। प्रात: स्मरण में भारत के धर्म और संस्कृति का गाैरव से परिचय कराया जाता है। अंकुरित अनाज का नाश्ता दिया जाता है।
साकेत नगर निवासी डॉ. धीरज पाठक पिछले दिनों काेराेना संक्रमित हाे गए थे। उन्होंने स्वयं और उनकी पत्नी ने सुरक्षा के साथ काेराेना से जंग जीती। डाॅ. पाठक अब स्वस्थ होकर लोगों को साेशल मीडिया और काॅल पर काेराेना से बचाव का परामर्श और फ्री ट्रीटमेंट दे रहे हैं। डॉ. धीरज पाठक ने बताया कि वे दोपहर 12 से 2 तक लाेग उनके माेबाइल नंबर के साेशल मीडिया एप पर समस्या बता रहे हैं। पाठक ऑनलाइन लाेगाें काे निशुल्क परामर्श दे रहे हैं। इससे शहर के लोगों को काफी राहत महसूस हो रही है। लोग घर बैठे ही अपना इलाज करवा पा रहे हैं और नजदीकी मेडिकल से अपनी दवाई ले पा रहे हैं। निशुल्क परामर्श मिलने के कारण गरीब लोग भी सर की अच्छी चिकित्सकों से इलाज ले पा रहे हैं।
कर्फ्यू के बाद से बीमार होने पर जो लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं उन्हें डॉ. विजय महंत माेबाइल पर निशुल्क इलाज दे रहे हैं। डाॅ. महंत की क्लीनिक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में है। डॉक्टर महंत ने बताया राेज फोन कॉल पर 40 के करीब मरीज उनसे परामर्श लेते हैं। मरीजों से मोबाइल पर ही लक्षण जानकर उन्हें दवाइयां बताई जाती है। यह दवाइयां मरीज अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से खरीद कर घर में रहकर ही अपना उपचार कर रहे हैं। डॉक्टर महंत ने बताया इस समय बुखार, फ्लू, उल्टी, दस्त, यूरिन इफैक्शन ज्यादा हो रहा है। ऐसे मरीजों को 3 से 5 दिन का डोज देते हैं यदि इसके बाद मरीज ठीक नहीं होता है तो उन्हें अन्य चिकित्सकों या अस्पताल जाकर उपचार की सलाह दी जाती है।