- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- Domestic Dispute Between Husband And Wife, Brother in law Threatens Brother in law, Brother in law Shoots Brother in law By Firing Him
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फायर की इमेज।
- यह घटना भिंड के मौ थाना क्षेत्र स्थित दहगवां की है।
घरेलु झगड़ा ने एक युवक के जीवन पर संकट खड़ा कर दिया। घटना भिंड जिले के मौ थाना क्षेत्र की है। यहां सिरसी गांव में पत्नी और पत्नी के बीच घरेलू विवाद हो गया। युवक , अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ आया। जब भाई ने बहन काे घर पर देखा तो उसे गुस्सा आ गया। उसने बहनोई को फोन पर धमकी दे दी। तभी बहनोई वापस ससुराल आया और साले पर कट्टे से फायर कर दिया। इस घटना में साला बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया।
यह घटना 9 मई के शाम की है। मौ थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी रामकेश पुत्र छोटे लाल बघेल निवासी सिरसी का अपनी पत्नी से बीते दिनों से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। वह रविवार की दोपहर पत्नी को उसके मायके दहगवां छोड़ आया। शाम को उसकी पत्नी का भाई रामनरेश व मामा का लड़का लॉकडाउन के चलते ग्वालियर से वापस गांव आए। दोनों ने बहन को घर पर देखा। बहन ने पति द्वारा प्रताड़ित व मारपीट किए जाने की बात अपने भाई रामनरेश व ममेरे भाई संजू को बताई।
इसके बाद रामनरेश ने अपने बहनोई (जीजा) रामकेश को फोन लगाया और बहन के साथ मारपीट व प्रताड़ित करने की बात कही। इसी बीच दोनों में कहासुनी हो गई। साले ने भी अपनी बहन की तरफदारी करते हुए जीजा से फोन पर बोल दिया कि मैं तुम्हें सिखा दूंगा। छोडूंगा नहीं। साले द्वारा दी गई धमकी को जीजा टशन मान बैठा। तभी उसने कहा कि मैं आपके गांव ही आ रहा हूं। तुम माता के मंदिर पर आ जाना तब बैठकर बात करते हैं। कौन किस को सिखाता है? यह शब्दों के साथ सिरसी गांव (जोकि दहगवां से करीब चार से पांच किलोमीटर दूर है।) से रामकेश देहगवां अपनी ससुराल आया और उसने अपने साले को फोन करके माता के मंदिर पर बुला लिया।
इस समय जीजा और साले के बीच बहस हुई। तभी मौका पाकर जीजा रामकेश ने कमर से कट्टा निकाला और साले रामनरेश पर गोली चला दी। रामनरेश ने कट्टे से हुए फायर से बचना चाहा लेकिन गोली पीछे से कमर में जा लगी। जिससे वो बुरी तरह से घायल हो चुका था। इसके बाद आरोपी जीजा मौके से भाग खड़ा हुआ। रामनरेश के ममेरे भाई संजू ने पूरे मामले की जानकारी मौ पुलिस को दी। मौ थाना प्रभारी शिव सिंह यादव ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
सनकी जीजा की साले ने एक साल पहले लगाई थी पिटाई
थाना प्रभारी यादव का कहना है कि सिरसी गांव का निवासी आरोपी रामकेश सनकी है। एक साल पहले भी जीजा और साले में बहन को प्रताड़ित किए जाने को लेकर विवाद हुआ था। तब साले रामनरेश ने जीजा के चांटा मार कर पिटाई की थी। इसके बाद रामकेश अपने साले से टशन मानता था।