बाबर आजम की बड़ी उपलब्धि, अपनी कप्तानी में शुरुआती चार टेस्ट जीतने वाले पहले पाकिस्तानी

बाबर आजम की बड़ी उपलब्धि, अपनी कप्तानी में शुरुआती चार टेस्ट जीतने वाले पहले पाकिस्तानी


बाबर आजम ने अपनी कप्तानी में शुरुआती चार टेस्ट मैच जीत लिए हैं.

बाबर आजम (Babar Azam) ने चार में से दो टेस्ट घरेलू सरजमीं पर जीते हैं. साल 2011-12 में पाक टीम ने लगातार 13 सीरीज जीती थी. इससे पहले पाकिस्तानी टीम 1993-94 और 2017-18 में लगातार छह सीरीज जीत चुकी है

नई दिल्ली. पाकिस्तान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे (PAK vs ZIM) को दूसरे टेस्ट में पारी और 147 रन से हरा दिया. इसी के साथ बाबर आजम (Babar Azam) ने कप्तान के तौर पर एक खास उपलब्धि अपने नाम की. पाकिस्तान ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जिम्बाब्वे को 2-0 से क्लीन स्वीप किया. पाकिस्तान को चौथे दिन जीत के लिए केवल एक विकेट की जरूरत थी. शाहीन शाह अफरीदी ने दिन के पांचवें ओवर में ही ल्यूक जोंगवे (37) को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराकर जीत की औपचारिकता पूरी की. इस जीत के साथ बाबर आजम ने अपनी कप्तानी में लगातार शुरुआती चार टेस्ट जीतने का कमाल किया.  वह ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले कप्तान बन गए. पाकिस्तान ने इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका को घरेलू टेस्ट सीरीज में हराया था और अब जिम्बाब्वे को मात दी. बाबर ने चार में से दो टेस्ट घरेलू सरजमीं पर जीते हैं. साल 2011-12 में पाक टीम ने लगातार 13 सीरीज जीती थी. इससे पहले पाकिस्तानी टीम 1993-94 और 2017-18 में लगातार छह सीरीज जीत चुकी है. इसे भी पढ़ें, PAKvsZIM: शाहीन, हसन और नौमान के ‘पंजे’ से पाकिस्तान 2-0 से सीरीज जीता जिम्बाब्वे ने सुबह अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 220 रन से आगे बढ़ाई और केवल 11 रन जोड़कर उसकी टीम 231 रन पर आउट हो गई. अफरीदी ने 52 रन देकर पांच विकेट लिए. दूसरी पारी में उनके अलावा नौमान अली (86 रन देकर पांच) ने भी पांच विकेट झटके.

हसन अली ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे. जिम्बाब्वे पहली पारी में केवल 132 रन बना पाया था और उसे फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा. पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज आबिद अली के नाबाद 215 और अजहर अली के 126 रन की मदद से अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 510 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी. पाकिस्तान ने इसी मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट मैच पारी और 116 रन से जीता था.









Source link