- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- 4 Animal Overpasses Being Built On Railway Tracks To Prevent Accident; 18 Wildlife Have Died In 6 Years On The Track From Budni To Midghat.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपालकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
हादसों को रोकने ये ओवरपास बनाए जा रहे हैं।
देश में पहली बार बाघ-चीते सहित अन्य वन्य प्राणियों को रेलवे ट्रैक पर जाने से रोकने और उनके एक से दूसरी ओर आवागमन के लिए पटरियों के ऊपर पहाड़ियों के बीच 4 एनिमल ओवरपास बन रहे हैं। ये ओवरपास हबीबगंज से इटारसी के बीच बिछाई जा रही तीसरी रेल लाइन के बुदनी-बरखेड़ा सेक्शन में बन रहे हैं।
ऐसी 5 टनल होंगी
- 13 बड़े ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है इस सेक्शन में
- 54 छोटे ब्रिज का निर्माण कार्य जारी है अभी।
- 06 डैम का निर्माण पूरा।
- 22 स्थानों पर अंडरपास का निर्माण
कुछ इस तरह बनेंगे 26.50 किमी में 4 ओवरपास

- ओवरपास का निर्माण बुदनी-मिडघाट-बरखेड़ा सेक्शन में ऐसे किया जाएगा।
- बुदनी-मिडघाट के बीच।
- चौका-मिडघाट के बीच।
- चौका-मिडघाट के ही बीच।
- चौका-बरखेड़ा के बीच।
तीसरी लाइन के दो सेक्शन में काम पूरा
हबीबगंज-बरखेड़ा और बुदनी-इटारसी सेक्शन का काम पूरा हाे गया है। तीसरे सेक्शन बुदनी-बरखेड़ा में काम चल रहा है। इस काम को देख रहे रेल विकास निगम द्वारा इनका डिजाइन और जगह निर्धारित कर ली गई है। डीआरएम उदय बोरवणकर का कहना है कि पहाड़ों के ऊपर से वन्य प्राणियों को एक से दूसरी ओर आने जाने के लिए पहली बार ऐसी प्लानिंग की जा रही है।