- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Collectorate Will Hold A Meeting In The Auditorium, Kovid Care Center Will Be Inaugurated, CM Prevents Collector SP From Coming To The Airport
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीएम शिवराज सिंह चौहान का जबलपुर दौरा।
सीएम शिवराज सिंह का अचानक जबलपुर का कार्यक्रम तय होने से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। सीएम के दोपहर एक बजे के लगभग जबलपुर पहुंचने की खबर है। वे जहां कलेक्ट्रेट में कोविड को लेकर समीक्षा करेंगे। वहीं करमेता में तैयार 500 बेड के कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ करेंगे। यहां बताते चले कि इस सेंटर का शुभारंभ रविवार को ही सांसद राकेश सिंह ने कर दिया था।
जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया के माध्यम से कलेक्टर-एसपी को साफ हिदायत दी कि कोई भी एयरपोर्ट पर रिसीव करने नहीं आएगा। इसी तरह कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि वे आकर नहीं मिलेंगे। कोरोना का हवाला देते हुए सीएम ने लिखा है कि जरा सी चूक कोरोना संक्रमण को बढ़ाने लगती है। सभी को गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया है।
जनप्रतिनिधियों से कहा बैठक में करेंगे चर्चा
वहीं जनप्रतिनिधियों से भी एयरपोर्ट न आने का आग्रह किया है। बैठकों में उनसे मिलकर चर्चा करने की बात कही है। सीएम ने जबलपुर जिला प्रशासन को उनकी बैठक के बावत निर्देश दिए है कि कोविड गाइडलाइन के अनुसार ही बैठक व्यवस्था बनाई जाए। सीएम लगभग एक घंटे जबलपुर में रहेंगे। इस दौरान वे करमेत में तैयार 500 बेड क्षमता के तैयार कोविड केयर सेंटर भी जाएंगे और वहां की व्यवस्थाओं को देखेंगे।
…ताे सीएम के खौफ के चलते दर्ज हुई एफआईआर
सीएम के आगमन के चलते ही जिला प्रशासन ने आनन-फानन में पहले गैलेक्सी के खिलाफ जांच पूरी करते हुए उसकी लापरवाही की पुष्टि की और अब नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत मोखा सहित तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अपना बचाव किया है।
यहीं नहीं प्रशासन ने कोविड के नए मामलों का आंकड़ा जारी करने में भी खेल किया। एक दिन पहले 926 नए संक्रमितों का रिकॉर्ड बनाने वाले जिले में अचानक से केस घटकर 540 पर आ गए। वहीं डिस्चार्ज होने वाले भी 573 ही रहे। मौत का आंकड़ा 6 रहा।
सीमावर्ती जिलों में तैयार हो रहा 350 बेड का कोविड केयर सेंटर्स
जबलपुर के अस्पतालों में कोविड मरीजों के बढ़ते दबाव के बीच राहत की खबर ये है कि पेट्रोलियम मंत्री की पहल पर मोइल कंपनी ने जबलपुर से सटे मंडला, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट व नरसिंहपुर जिले में सर्वसुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर बना रही है। इसमें ऑक्सीजन लाइन, ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर के साथ वैंटीलेटर्स की भी सुविधा होगी। इसमें मंडला में 100 बेड, बालाघाट में 100, सिवनी में 60, डिंडोरी में 50 और नरसिंहपुर में 40 बेड होंगे।