कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब कमी आ रही है (फाइल फोटो)
कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हर वर्ग के हर गरीब को पांच माह का नि:शुल्क राशन दिया जा रहा है, इसमें तीन माह का राशन राज्य सरकार द्वारा जबकि दो माह का केन्द्र सरकार द्वारा दिया जा रहा है. इसके लिए पात्रता पर्ची, अंगूठे के निशान, आधार लिंकेज की आवश्यकता नहीं. हर गरीब को यह राशन मिले यह सुनिश्चित किया जाए

कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर की तैयारी बैठक में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी को लेकर भी चर्चा हुई. बताया गया कि प्रदेश इसके प्रति सचेत है और उसके लिए स्वास्थ्य अधोसंरचना व स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार मजबूत किया जा रहा है. साथ ही कोरोना इलाज के साइड इफेक्ट ब्लैक फंगस के इलाज के लिए भी व्यवस्थाएं की गई हैं.
गेहूं उपार्जन के संबंध में चर्चा मध्य प्रदेश में कोरोना संकट के बीच अभी तक एक करोड़ एम.टी गेहूं का उपार्जन (खरीदी) कर लिया गया है. इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज ने सहकारिता एवं खाद्य विभाग को बधाई दी. सरकार चमक विहीन गेहूं का भी क्रय कर रही है. बीते साल की चमक विहीन गेहूं की खरीदी का 31 करोड़ 19 लाख रूपए का व्यय राज्य शासन द्वारा वहन किया गया है.