डीएपी के फिर बढ़ाए दाम: महीनेभर में विपणन संघ ने दूसरी बार जारी की रेट लिस्ट; 1200 की बोरी 1900 की हुई; 2100 होने की संभावना

डीएपी के फिर बढ़ाए दाम: महीनेभर में विपणन संघ ने दूसरी बार जारी की रेट लिस्ट; 1200 की बोरी 1900 की हुई; 2100 होने की संभावना


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • The Marketing Association Released The Rate List For The Second Time In A Month; 1200 Sacks Dated To 1900; Likely To Be 2100

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डीजल-पेट्रोल से लेकर सोयाबीन तेल के दामों में लगातार उछाल के बाद सरकार ने किसानों पर अब नया बोझ डाल दिया गया है। 1200 रुपए प्रति बोरी बिकने वाला रासायनिक उर्वरक डीएपी इस खरीफ सीजन से 1900 रुपए में मिलेगा। आगे 2100 रूपए होने की संभावना है। विपणन संघ ने एक माह के भीतर दूसरा सर्कुलर निकालकर रेट लिस्ट जारी की है।

मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ ने शुक्रवार को नई रेट लिस्ट जारी की है। लिस्ट अनुसार डीएपी के खाद के दाम प्रति बोरी (50 किग्रा) 1900 रुपए हो गए है। इससे पहले 500 रूपए बढ़ाकर 1700 रूपए किए थे। बताया गया कि खाद की बिक्री दरों का निर्धारण खरीफ 2021 के लिए उर्वरक समन्वयक समिति की बैठक में लिया गया। यह बैठक 07 मई 2021 को हुई थी। बैठक में लिए गए निर्णयों के संबंध में एक पत्र विपणन संघ एवं जिला सहकारी बैंकों के जिलाधिकारियों को जारी किया गया है।

सहकारी समितियों के लिए डीएपी खाद की निर्धारित दरें

प्रदाय दर 35690.47

मार्जिन 79.00

शुद्ध प्रदाय दर 35769.47

जीएसटी

सीजीएसटी (केंद्र) 894.24

एसजीएसटी (राज्य) 894.24

समिति का मार्जिन 421.00

समिति मार्जिन पर देय कर

सीजीएसटी 10.53

एसजीएसटी 10.53

किसानों को प्रदाय विक्रय दर

प्रति टन 38000.00

प्रति बोरी 1900.00

(50kg)

पूर्व भंडारित डीएपी 1200 में ही बिकेगी

खंडवा-बुरहानपुर के जिला विपणन अधिकारी रोहितकुमार श्रीवास्तव ने बताया सहकारी समितियों के पास पूर्व भंडारित डीएपी खाद का स्टॉक है। जो कि पूर्व की दरों यानि 1200 प्रति बोरी में ही बिकेगा। यह दरें आगामी खरीफ सीजन के लिए निर्धारित की गई है। नया स्टॉक नई दरों पर बिकेगा।

खबरें और भी हैं…



Source link